सदर : देर रात सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दूसरी का इलाज चल रहा है. मृतक नगर थाना के भगवानदास मुहल्ला निवासी मो महताब बताया गया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दूसरा इलाजरत पीड़ित मो दिलशाज भी इसी मुहल्ले का है. महताब मब्बी-कमतौल पथ के बेलौना में मुर्गा फार्म चलाता है. मंगलवार को देर रात फार्म से बोलेरो पर सवार होकर भगवानदास मुहल्ला वापस आ रहा था.
इसी बीच मब्बी ओपी के सामने एक ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गयी. सामान लदा ट्रक बगल के एक धर्मकांटा पर मापी कराने के बाद बैक किया जा रहा था. इस घटना में वाहन चालक एवं मुर्गा व्यवसायी मो महताब बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी वाहन छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.