आक्रोश. चार दर्जन से अधिक लोग पहुंचे कार्यालय
Advertisement
जलजमाव के विरोध में निगम में किया हंगामा
आक्रोश. चार दर्जन से अधिक लोग पहुंचे कार्यालय मेयर ने शीघ्र काम शुरू कराने का दिया आश्वासन दरभंगा : वार्ड 24 व 25 के शाहसूपन मुहल्ला में जलजमाव की समस्या से आजिज करीब 50-60 महिला व पुरुषों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया. मुहल्लावासी जलजमाव से निजात दिलाने तथा सड़क व नाला […]
मेयर ने शीघ्र काम शुरू कराने का दिया आश्वासन
दरभंगा : वार्ड 24 व 25 के शाहसूपन मुहल्ला में जलजमाव की समस्या से आजिज करीब 50-60 महिला व पुरुषों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हंगामा
किया. मुहल्लावासी जलजमाव से निजात दिलाने तथा सड़क व नाला निर्माण की
मांग को ले नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह
से फरियाद करने पहुंचे. आयुक्त का
कार्यालय से अनुपस्थित पाकर लोग हंगामा करने लगे.
नगर आयुक्त हाय-हाय, डिप्टी मेयर हाय-हाय, सड़क नाला चाहिये, नगर निगम प्रशासन हाय-हाय के नारा से निगम परिसर गूंज उठा. लोगों का कहना था कि वार्ड 24 के पार्षद डब्बू खां एवं वार्ड 25 के पार्षद शाहिद रब समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे. लगातार 15 वर्षों से सड़क व नाले की व्यवस्था नहीं होने के कारण बजबजाते कीड़े व गंदे पानी से होकर लोग गुजरने को मजबूर हैं. अभी बरसात नहीं है फिर भी सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. बरसात में और खराब स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ता है. लगातार लोग संक्रमण के शिकार व चोटिल हो रहे हैं. समस्या को लेकर 25 अक्टूवर को निगम को आवेदन दिया गया था. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. हंगामा कर रहे लोगों को मेयर गौड़ी पासवान की उपस्थिति की जानकारी मिली तो सभी वहां पहुंच गये. मेयर को घेर हंगामा करना लोगों ने शुरू कर दिया. मेयर के समझाये जाने के बावजूद लोग सुनने को तैयार नहीं थे. बीच-बचाव के बाद लोग सुनने को तैयार हुए. मेयर एक सप्ताह के अंदर ई-टेंडरिंग कर आवेदनकर्त्ता को उसकी प्रति उपलब्ध कराये जाने तथा जल्द काम की शुरुआत का आश्वासन दिया. इसके बाद ही लोग शांत हुए.
मांगों को ले पहुंचे लोगों में नसीमा खातून, सादगी खातून, समीदा खातून, सहीदा खातून, गुलशन खातून, वार्ड 25 के बाबू साहेब, मो. चांद, मो. असलम, जावेद खां आदि शामिल थे.
होगा नाले का निर्माण
14 वें वित्त आयोग के तहत पांच लाख 25 हजार के लागत से नाले का निर्माण होगा. एक सप्ताह में ई-टेंडरिंग किये जाने की कार्रवाई की जा रही है.
नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement