दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिप अध्यक्षा गीता देवी के साथ बदसलूकी की शिकायत मिलने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बालाकांत पाठक से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम ने कहा है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मान से पेश आवें.
Advertisement
डीपीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिप अध्यक्षा गीता देवी के साथ बदसलूकी की शिकायत मिलने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बालाकांत पाठक से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम ने कहा है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मान से पेश आवें. जिप अध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता […]
जिप अध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जानकारी लेने के लिए उन्होंने डीपीओ को अपने कार्यालय में बुलाया था.
बातचीत के दौरान डीपीओ तैश में आ गये और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जो हमारे मन में है वही नियम है. जिप अध्यक्ष के अनुसार श्री पाठक ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. अगर कहीं अनियमितता है तो यह विभाग का मामला है, किसी पार्षद को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है. उधर] डीपीओ श्री पाठक का कहना है कि आरोप मनगढ़ंत है.
बताया कि वे समाहरणालय में आयोजित बैठक से अपने कार्यालय वापस लौट रहे थे. इसी बीच जिप कार्यालय के चबूतरे पर बैठे कुछ लोगों को बुलाया. वहां पहुंचा तो लोग परियोजना में अनियमितता की बात कहने लगे. वहां जिप अध्यक्षा या उपाध्यक्ष मौजूद नहीं थी. श्री पाठक ने कहा कि वहां मौजूद लोगों को वे नहीं पहचानते हैं. परिचय पूछने पर कहा गया कि वे यहां से जा सकते हैं. जिप अध्यक्षा गीता देवी व उपाध्यक्ष ललिता देवी कुछ सदस्यों के साथ डीएम से मिलकर बुधवार को डीपीओ की शिकायत की थी.
जिप अध्यक्ष के साथ बदसलूकी का मामला
शिकायत मिलने पर डीएम ने की कार्रवाई
डीपीओ ने कहा, नहीं की बदसलूकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement