बहेड़ी प्रखंड का मामला
Advertisement
निरीक्षण में लोकपाल ने पकड़ी गड़बड़ी
बहेड़ी प्रखंड का मामला दरभंगा : बहेड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से पूर्ण हुए कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर मनरेगा प्राधिकार के लोकपाल कार्तिकेय कुमार ने स्थल निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अनियमितता पाते हुए रोजगार सेवकों को अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा. श्री कुमार ने बताया कि पूर्व […]
दरभंगा : बहेड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से पूर्ण हुए कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर मनरेगा प्राधिकार के लोकपाल कार्तिकेय कुमार ने स्थल निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अनियमितता पाते हुए रोजगार सेवकों को अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा. श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में भी रोजगार सेवकों से अभिलेख मांगा गया था, परंतु लापरवाही बरती गयी.
स्थल निरीक्षण पूर्व जिला परिषद सदस्य अमरेश कुमार अमर एवं आमजनों की शिकायतों पर किया गया. श्री कुमार ने कहा कि बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह मध्य, हरहच्चा, गंगदह आदि पंचायतों का दौरा किया. इसमें गंगा चौधरी की खेत से कब्रिस्तान तक चहारदीवारी एवं मिट्टी भराई, प्राथमिक विद्यालय में मिट्टीकरण, वार्ड 12 में मांझी टोला के सरकारी गड्ढा मिट्टीकरण, ग्राम गंगदह में भोला यादव के निजी जमीन का समतलीकरण, दिलावरपुर के मकतब एवं कब्रिस्तान में मिट्टीकरण का निरीक्षण किया गया.
वहीं धमरिया में प्रावि का स्थल विकास, ग्राम डोयढ़ी के दलित, महादलित बस्ती की भूमि विकास, पंचायत भवन के प्रांगण में मिट्टीकरण आदि का निरीक्षण कनीय अभियंता शिवशंकर राय, तकनीकी सहायक वीरेश प्रसाद, पंचायत रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार, गजेंद्र कुमार आदि के साथ किया गया. लोकपाल श्री कुमार ने स्थल निरीक्षण के दौरान परिवादकर्ता की शिकायत को सत्य पाते हुए कहा कि अधिकांश जगहों पर वास्तव में धरातल पर कार्य नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement