दरभंगा : नगर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी. बिजली विभाग नगर में दो नया विद्युत उपकेंद्र बनाने जा रहा है. लोड केआधार पर करीब आधे दर्जन नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. कई नये फीडरों का निर्माण होगा. इससे जहां लोगों को ट्रिपिंग से राहत मिलेगी वहीं विभाग को तकनीकी खराबी को दूर करने में […]
दरभंगा : नगर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी. बिजली विभाग नगर में दो नया विद्युत उपकेंद्र बनाने जा रहा है. लोड केआधार पर करीब आधे दर्जन नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. कई नये फीडरों का निर्माण होगा. इससे जहां लोगों को ट्रिपिंग से राहत मिलेगी वहीं विभाग को तकनीकी खराबी को दूर करने में कम समय लगेगा.
लोड सेडिंग बीते दिनों की बात हो जायेगी. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. आइपीडीएस योजना के तहत विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है. काम करने का भार ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा गया है. नये उपकेंद्र बन जाने के बाद संबंधित क्षेत्र समेत नगर की विद्युत व्यवस्था काफी अच्छी हो जायेगी. नगर के आसपास के नये इलाके को भी इसका लाभ मिलेगा.
ये मिलेंगी सुविधाएं: नये उपकेंद्रों के निर्माण से उपभोक्ता के साथ विभाग को भी काफी सहुलियत मिलेगी. उपकेंद्रों में छोटे-छोटे फीडर होंगे. पहले जहां ब्रेक डाउन होने पर करीब दो हजार उपभोक्ता प्रभावित हो जाते थे अब यह संख्या आधी हो जाएगी. खराबी को दूर करने में भी कम समय लगेगा. पहले जहां विभाग की सक्रियता के बाद एक से दो घंटे खराबी दूर करने में लगते थे अब आधे घंटे में इसे पूरा किया जा सकेगा.
नौ हो जायेंगे उपकेंद्र नगर में विद्युत आपूर्ति छह केंद्रों से की जा रही है. इन केंद्रों पर 55 हजार उपभोक्ताओं का भार है. बड़े-बड़े फीडर होने के कारण ब्रेक डाउन होने पर समस्या खड़ी हो जाती है. छोटी खराबी दूर करने में कई मोहल्ले की आपूर्ति बंद करनी पड़ती है. सातवां उपकेंद्र विद्युत एरिया बोर्ड में बनकर तैयार है. एक पखवारे में इसके चालू होने के आसार हैं. नये उपकेंद्रों के निर्माण के बाद नगर में विद्युत उपकेंद्रों की संख्या नौ हो जायेगी.
कार्यरत छह उपकेंद्रों पर है अिधक लाेड
धरमपुर व मिल्लत काॅलेज
के समीप बनेंगे दो केंद्र
विभाग ने धरमपुर औद्योगिक क्षेत्र तथा मिल्लत कालेज के निकट दो नया विद्युत उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया है. मार्च माह में दोनों केंद्रों का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना जतायी जा रही है. नये उपकेंद्र में नगर तथा दोनार उपकेंद्र के कुछ भाग को शामिल किया जायेगा. दोनों उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का अधिक भार है.
नये उपकेंद्रों के क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से आधे दर्जन नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे.
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए विभाग लगातार कार्यरत है. दो नये उपकेंद्र बन जाने से आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर हो जायेगी. उपकेंद्रों का निर्माण मार्च में शुरू कर दिया जायेगा.
रंजीत कुमार,
परियोजना अभियंता