नाराजगी बहादुरपुर व केवटी के शिक्षकों ने सौंपा डीपीओ को ज्ञापन
Advertisement
शिक्षक को एमडीएम से मुक्त करने की मांग
नाराजगी बहादुरपुर व केवटी के शिक्षकों ने सौंपा डीपीओ को ज्ञापन दरभंगा : कई प्रखंडों में सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्रधानाध्यापकों की बैठक में मध्याह्न भोजन मद से वसूली के विभागीय आदेश पर आक्रोश व्यक्त किया गया. गत पांच दिनों की औसत एवं निरीक्षण के दिन की भौतक उपस्थित के अंतर के आधार […]
दरभंगा : कई प्रखंडों में सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्रधानाध्यापकों की बैठक में मध्याह्न भोजन मद से वसूली के विभागीय आदेश पर आक्रोश व्यक्त किया गया. गत पांच दिनों की औसत एवं निरीक्षण के दिन की भौतक उपस्थित के अंतर के आधार पर इसे गबन का मामला मानते हुए राशि की वापसी का निर्देश अव्यावहारिक बताया गया. शिक्षकों का कहना था कि ग्रामीण परिवेश में खेती बाड़ी के सीजन एवं विभिन्न पर्व त्योहार के वक्त बच्चों की अनियमित उपस्थिति रहती है.
निरीक्षण के समय बच्चों की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर एचएम के वेतन से कटौती का आदेश सही नहीं है. केवटी में प्रधानाध्यापकों ने मध्याह्न भोजन येाजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के नाम आवेदन में गबन के आरोप को न्यायोचित नहीं बताते हुए योजना से मुक्त करने की मांग की है. आवेदन में जीविका दीदी के निरीक्षण के क्रम में भौतिक उपस्थिति एवं पंजीनुसार उपस्थिति बराबर रहने के बावजूद रिपोर्ट में अंतर दिखाने का भी उल्लेख किया गया है. वहीं मध्याह्न भोजन के बाद कुछ बच्चों को स्कूल के चले जाने के बाद वास्तविक उपस्थिति में अंतर को स्वाभाविक बताय गया है. वहीं दूसरी ओर बहादुरपुर में शिक्षा की गुणवत्ता में कमी का एक कारण शिक्षकों को इस कार्य में लगाये जाने को बताया गया है. डीपीओ के नाम दर्जनों शिक्षकों के हस्ताक्षरित ज्ञापन में इस कार्य से प्रधानाध्यापकों को मुक्त करने का अनुरोध किया गयाहै. हालांकि शिक्षक संघ भी विभाग की इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है. किंतु अब परेशान शिक्षकों की गोलबंदी शुरु हो गयी है.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व गबन के आरोप को बनाया आधार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement