23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में मिले 568 एड्स मरीज

दरभंगा : प्रवासी सौगात के रूप में एचआइवी लेकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ गयी है. एचआइवी थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोगियों की संख्या घटने के बजाय बढ़ रही है. यह स्थिति तब बनी है जब अन्य जिलों के ऐसे रोगियों की जांच यहां आठ सालों से नहीं हो रहा है. […]

दरभंगा : प्रवासी सौगात के रूप में एचआइवी लेकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ गयी है. एचआइवी थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोगियों की संख्या घटने के बजाय बढ़ रही है. यह स्थिति तब बनी है जब अन्य जिलों के ऐसे रोगियों की जांच यहां आठ सालों से नहीं हो रहा है. वर्तमान में जांच के दौरान हरेक दिन औसतन दो से तीन मरीजों में एचआइवी पाये गये. पुरुषों में 60 और महिलाओं में 40 प्रतिशत एड‍्स मरीज मिले हैं. पांच साल से 18 वर्ष की आयु में एक साल में 10 बच्चों में यह रोग पाया गया है. पुरुषों से महिलाओं और बच्चों में यह रोग फैला है. जागरूकता अभियान के कारण लोग एचआइवी जांच करा रहे हैं.

362 पुरुष व 210 महिलाएं पीिड़त
एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से अक्तूबर तक 568 मरीज मिले हैं. इसमें 362 पुरुष और 210 महिलाएं शामिल है. इसके पूर्व मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी में 2978 लोगों की जांच हुई. इसमें 3096 पुरुष व 6074 महिलाएं शामिल हैं.
चार साल में मिले 2496 मरीज
गत चार सालों में कुल 2496 मरीज मिले हैं. इसमें 2013 में 566, 2014 में 689, 2015 में 673 और इस साल 10 माह में 568 एचआइवी मरीज जांच में पाये गये.
नवजातों की संख्या में कमी : जागरूकता अभियान, मुफ्त जांच और जगह-जगह उपचार ने बच्चों में इस रोग पर लगाम लगायी है. गर्भवती माताओं को डिलेवरी से पूर्व कई जांच से गुजरना पड़ता है. इसके कारण रोग पर नियंत्रण हुआ है.
मेडिसीन के एचओडी सह एआरटी के नोडल अधिकारी डॉ बीके सिंह ने बताया कि यहां अधिकतर प्रवासी लोग इस रोग को फैलाते हैं. पहले से इसकी संख्या पर लगाम लगी है. इसका कारण जागरूकता और मुफ्त दवा वितरण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें