23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अास्था ऐसी कि हर कदम मां श्यामा धाम की ओर

नवाह महायज्ञ. मंदिर परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब,लोगों ने जम कर उठाया मेले का लुत्फ मंदिर परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब. स्थानीय कलाकारों के साथ खाटू श्याम मंडल की होगी प्रस्तुति अहर्निश नामधुन जाप आज लेगा विराम दरभंगा : आस्था का मानबिंदु नगर तीर्थ श्यामा धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का जनसमुद्र सा […]

नवाह महायज्ञ. मंदिर परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब,लोगों ने जम कर उठाया मेले का लुत्फ

मंदिर परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब.
स्थानीय कलाकारों के साथ खाटू श्याम मंडल की होगी प्रस्तुति
अहर्निश नामधुन जाप आज लेगा विराम
दरभंगा : आस्था का मानबिंदु नगर तीर्थ श्यामा धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का जनसमुद्र सा उमड़ पड़ा. माधवेश्वर परिसर की तो बात दूर, पूरे राज परिसर में तिल रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. जिधर नजर उठती थी, भक्त ही भक्त दिखलायी पड़ रहे थे. श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ में माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए भक्तों के बीच मानो होड़-सी मची थी. ऐसा लग रहा था जैसे शहर की सभी सड़कों का रुख श्यामा धाम की ओर मुड़ गया है. मंदिर तक पहुंचनेवाली सड़कों पर भक्तों की कतार-सी लगी थी. सैंकड़ों की संख्या में वाहन पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित रखने में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य, वोलेंटियर व पुलिस बल को इस ठंड के महीने में खूब पसीना बहाना पड़ा.
मेले में खूब हुई बिक्री
मेले की दुकानदारी भी आज खूब हुई. पिछले आठ दिनों के रिकार्ड को इसने ध्वस्त कर दिया. बारी-बारी से आ रहे ग्राहकों के बीच दुकानदारी करनेवालों के लिए रविवार का दिन उत्साहवर्द्धक रहा. सांस लेने तक की उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही थी. भीड़ की स्थिति ऐसी थी कि मेले के बीच से पैदल गुजरना भी नामुमकिन सा लग रहा था. हालांकि प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर दोपहर बाद से दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया था.
रविवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लग गया. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, भीड़ में इजाफा होता चला गया. नित्य नामधुन महायज्ञ में सम्मिलित होने वालों के साथ ही ऐसे श्रद्धालुओं की टोली भी पहुंच रही थी, जो किसी कारणवश इस वर्ष मां के दरबार तक नवाह के दौरान नहीं पहुंच सके थे. महायज्ञ समापन की पूर्व संध्या भक्तों ने मां श्यामा के नाम कर दी थी. विश्वविद्यालय थाने के पास से ही अंदर जाना कठिन हो रहा था. धीरे-धीरे भक्त मंदिर की ओर सरकते नजर आ रहे थे.
शाम ढलते ही पूरा परिसर सतरंगी रोशनी से नहा उठा. मंदिर की भव्य सजावट अलौकिक नजारा प्रस्तुत करने लगा. बगल के सरोवर में बनते बिंब आकर्षण का केंद्र बने रहे. देर तक श्रद्धालु इस इंद्रधनुषी छटा को निहारते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें