13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस सिस्टम

दरभंगा:एंबुलेंस सेवा 102 का संचालन जिला स्वास्थ्य समिति ही करेगी. इसके तहत 102 एंबुलेंस को आधुनिक तरीके से व्यवस्थित करने के साथ मरीजों को कई तरह की सुविधा व सेवा देने की तैयारी है. यह सेवा संबंधित अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मे में होगा. रोगी कल्याण समिति को इसके लिए जवाबदेह बनाया गया […]

दरभंगा:एंबुलेंस सेवा 102 का संचालन जिला स्वास्थ्य समिति ही करेगी. इसके तहत 102 एंबुलेंस को आधुनिक तरीके से व्यवस्थित करने के साथ मरीजों को कई तरह की सुविधा व सेवा देने की तैयारी है. यह सेवा संबंधित अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मे में होगा. रोगी कल्याण समिति को इसके लिए जवाबदेह बनाया गया है. यही से इसका परिचालन स्थानीय स्तर पर होगा. सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगेगा. इसके लिए जिला मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. इसमें तीन टेलीफोन लाइन लगाने की तैयारी है. एक टेलीफोन पर इनकमिंग के लिए पांच हंटिंग लाइन लगाये जायेंगे. वहीं एक नंबर आउट गोइंग के लिए रखा जायेगा. कॉल सेंटर के संचालन के लिए एक कर्मी को कंप्यूटर व प्रिंटर सहित कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में रखा जायेगा. सेंटर में उपलब्ध कंप्यूटर में डायलिंग सॉफ्टवेयर, हेडसेट, कनसोल पैनल की भी सुविधा बहाल होगी.

वहीं जीपीएस सिस्टम के माध्यम से कॉल सेंटर डेली मॉनिटरिंग करेगी. इससे प्रत्येक वाहनों का लेखा-जोखा रखना संभव हो जायेगा. वाहन कितने किमी तक चला. कहां-कहां गया से संबंधित विवरणी प्रत्येक दिन प्राप्त होगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम में जीपीआरएस ट्रेकर भी लगाये जायेंगे. वहीं स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम में 102 एंबु़लेंस में पूर्व से कार्यरत कर्मी व चालक से ही कार्य कराये जायेंगे. विभाग का मानना है कि ऐसे कार्यरत कर्मियों को परिचालन की पूर्व से जानकारी है. बता दें, इससे पहले एंबुलेंस का संचालन अनुबंध पर मेसर्स जैन वीडियो ऑन व्हील्स कर रही थी. सेवा बाधित होने के बाद आम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

तैयारी लगभग पूरी
एंबुलेंस को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी अंतिम चरण में है. कुछ सुविधायें शुरू हो गयी हैं. जल्द ही अन्य व्यवस्था कर इसे पूर्ण रूप से चालू कर दिया जायेगा. इससे रोगियों को काफी सहूलियत होगी.

डॉ उदय कुमार चौधरी
सिविल सजर्न, दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें