घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.
Advertisement
दरभंगा में दो ट्रकों की टक्कर, दोनों चालकों की मौत
घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक. सदर (दरभंगा) : एनएच-57 पर जीवछघाट पुल के पास शनिवार सुबह दो ट्रकों की सीधी टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गयी. वहीं, एक ट्रक का सह चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक हिमाचल प्रदेश […]
सदर (दरभंगा) : एनएच-57 पर जीवछघाट पुल के पास शनिवार सुबह दो ट्रकों की सीधी टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गयी. वहीं, एक ट्रक का सह चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक हिमाचल प्रदेश के विलासपुर जिले के बैहल निवासी तुलसी राम का 45 वर्षीय पुत्र हरेशचंद्र व आरा जिले के पिपरा पकड़ी गांव निवासी स्व रामजी यादव का 50 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव बताये गये हैं.
शिवकुमार आलू लदा ट्रक (पीबी 12 टी-0149) लेकर दरभंगा से सकरी की तरफ जा रहा था. वहीं, दूसरा चालक हरेश चंद्र मक्के की बोरी लदा ट्रक (यूपी 78 बीटी-5131) सहरसा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. मक्का लदे ट्रक के गलत लेन में जाने के कारण यह हादसा हुआ. गलत लेन में गाड़ी चलाने के कारण जीवछ घाट पुल के पास दोनों ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में दोनों वाहनों
दरभंगा में दो
के चालकों की मौत हो गयी. आलू लदे ट्रक का खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना में मक्का लदे ट्रक का खलासी राजेशपाल बाल-बाल बच गया. टक्कर से जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बगल के चाय-नाश्ते की दुकान से लोग दौड़ पड़े. इसके बाद भालपट्टी पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. कई थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गाड़ी में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. वहीं, जख्मी खलासी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
पुलिस ने केरान बुलाकर ट्रकों को सड़क से हटवाया. इससे काफी देर तक एक लेन की यातायात व्यवस्था बाधित रही. पुलिस ने मृतक हरेशचंद्र की जेब से मिले मोबाइल व डायरी के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं, खलासी बालक राम ने शिवकुमार के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. हालांकि शाम तक मृतक के परिजन दरभंगा नहीं पहुंचे थे. इधर, भालपट्टी ओपी अध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि दोनों के परिजन यहां के लिए रवाना हो चुके हैं.
एनएच-57 पर जीवछ घाट पुल के पास हुआ हादसा
एक ट्रक के गलत लेने में जाने से हुई घटना
एक ट्रक का सह चालक गंभीर रूप से घायल
मृतक चालकों में एक आरा व दूसरा हिमाचल का निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement