14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान दिवस पर कल स्कूलों में होंगे कार्यक्रम

दरभंगा : मानव संसाधन विकास विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस पर 26 नवंबर को निजी विद्यालय सहित सभी स्कूलों में बच्चों के बीच इसी विषय पर क्विज, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी डीइओ एवं डीपीओ एसएसए को आदेश निर्गत […]

दरभंगा : मानव संसाधन विकास विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस पर 26 नवंबर को निजी विद्यालय सहित सभी स्कूलों में बच्चों के बीच इसी विषय पर क्विज, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी डीइओ एवं डीपीओ एसएसए को आदेश निर्गत कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. बीइपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुए कहा है

कि विद्यालय के असेंबली अथवा चेतना सत्र में बच्चे संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे. पहली घंटी में शिक्षक भारतीय संविधान के निर्माण पर चर्चा करेंगे. बच्चों को इसकी विशेषताएं बतायी जायेगी. इस मौके पर अतिथि के रूप में वक्ता को भी आमंत्रित किया जा सकता है. वहीं दूसरी घंटी में भारतीय संविधान के विभिन्न विषय-वस्तु पर निबंध, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के समापन अवधि तक किया जायेगा. आदेश में कहा गया है कि किसी कारणवश अगर विद्यालय में इस दिन अवकाश रहता है तो इन कार्यक्रमों को एक दिन पूर्व 25 नवंबर को मनाया जाये.

विभाग के आदेश में निजी विद्यालय भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें