हनुमाननगर : नोटबंदी के तेरहवें दिन पहली बार सोमवार को पटोरी ग्रामीण बैंक के खाताधारियों के लिए राशि की निकासी सम्भव हो पायी. इससे खाताधारी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. शाखा प्रबंधक मिथिलेश झा ने बताया कि 186 खाताधारक को उनके खाते से राशि दी गयी है. पिछले बारह दिनों से बैंक कर्मियों तथा ग्राहकों के बीच तनावपूर्ण रहने वाला माहौल आज सभी के चेहरे पर ख़ुशी बिखेर रही थी. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी तथा पंचायत अध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी
के संयुक्त नेतृत्व में परिसर में मौजूद कतारबद्ध ग्राहकों को चाय-पानी पिलाकर अपनी और से खुशियां बांटी. मौके पर पूर्व मुखिया राम एकवाल चौधरी, राम मिलन चौधरी, नवीन कुमार चौधरी, मनचित चौधरी, उपेन्द्र राम, राम सागर चौधरी, राम्विराज ठाकुर, लालन कुमार चौधरी, प्रभाष कुमार चौधरी, मनोज पासवान, रामुमेश राय, सुमन कुमार राय, छोटे ठाकुर, कपिलेश्वर पासवान, उमाकांत चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.