25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेले में 436 अभ्यर्थी चयनित

पहल. उपनिदेशक ने कहा, विभाग रोजगार उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध, देखभाल कर आवेदक करें कंपनियों का चयन बहादुरपुर : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को रामनगर आइटीआइ के समीप संयुक्त श्रम भवन परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. विभाग के प्रमंडल उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी […]

पहल. उपनिदेशक ने कहा, विभाग रोजगार उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध, देखभाल कर आवेदक करें कंपनियों का चयन

बहादुरपुर : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को रामनगर आइटीआइ के समीप संयुक्त श्रम भवन परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. विभाग के प्रमंडल उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार परासर ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद‍्घाटन किया. मेला में आये विभिन्न कंपनियों में काम के लिए कुल 607 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. इसमें से 436 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयन कर लिया गया.
मेला में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 10 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
उपनिदेशक श्री शर्मा ने मौके पर कहा कि विभाग द्वारा लगातार इस तरह के मेला का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. मेला में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के बारे में पहले पूर्णत: संतुष्टि के बाद ही लोग आवेदन करें. विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र खोला गया है. इसमें जल्द ही प्रशिक्षण दिया जायेगा.
घर बैठे लें जानकारी
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री परासर ने कहा कि अभ्यर्थी सादे कागज पर भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बाहर से आवेदन फार्म खरीदने की जरूरत नहीं है. सरकार ऐसी व्यवस्था कर दी है कि बेरोजगार युवक बैठे ही रोजगार की जानकारी ले सकते हैं. अपना निबंधन आसानी से करा सकते हैं.
वित्तीय वर्ष में दो हजार को नौकरी का लक्ष्य
विभिन्न कंपनियों में कुल 607 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 436 बेरोजगारों को रोजगार के लिए चयन किया गया है.
साथ ही इस वित्तीय वर्ष में दो हजार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. अभी तक चार मेला में 1604 बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. शेष रिक्तियों के लिए जॉब कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है.
बोले अभ्यर्थी
समाचार पत्र के माध्यम से नियोजन मेला की जानकारी मिली है. बीकॉम में पढ़ रही हूं. एलआीसी में एडवाइजर के लिए आवेदन कर रही हूं. उम्मीद है कि चयन कर लिया जायेगा.
पूजा कुमारी, खाजासराय
मैं मैट्रिक पास हूं, इलेक्ट्रीसीप कंपनी में रोजगार के िलए आवेदन कर रहा हूं. उम्मीद है िक नौकरी हमे मिल जानी चाहिए.
सुशील कुमार सहनी, हायाघाट
बीए में हूं. नार्थ बिहार पावर मेंटीनेंस प्रा लि में आवेदन कर रहा हूं. देखता हूं चयन किया जाता है कि नहीं.
कृष्ण कुमार पासवान, हनुमाननगर
डिप्लोमा कर चुका हूं. मेरे लाइक नियोजन मेला में एक भी कंपनी नहीं आयी है. वापस लौटना पड़ रहा है.
इन कंपनियों ने दिये रोजगार
नियोजक प्राप्त आवेदन चयनित आवेदक
टाटानगर कोणार्क सिक्यूरिटी 56 47
नार्थ साउथ बिहार इलेक्ट्रीक 126 54
मेंटेनेंस प्रालि
एलआइसी इंडिया 49 49
नवभारत फर्टिलाइजर 24 24
एसआइएस इंडिया लिमिटेड 50 50
सेंटर फॉर डेवलपमेंट 8 8
स्कॉरपिक्स इंडिया 116 87
होप केयर सर्विस 35 35
शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी 47 30
जी फोर एस सुरक्षा गार्ड 96 52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें