दरभंगा : जेल में तैनात रहे एक होमगार्ड के विरुद्ध जेल अधीक्षक ने अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर जिला समादेष्टा को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि होमगार्ड ने जेल के उपाधीक्षक शंभु कुमार दास के साथ अभद्र व्यवहार किया है. जेल अधीक्षक सूर्य नाथ सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व जेल के अंदर गश्ती कर रहे होमगार्ड कैलाश पासवान अपने कार्य में लापरवाही बरत रहा था. इस दौरान चेकिंग में निकले उपाधीक्षक श्री दास ने उसकी लापरवाही देख उसे ठीक से काम करने को कहा.
इतने में उक्त जवान उपाधीक्षक के साथ बकतूत करने लगा. साथ ही इस क्रम में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि इस अनुशासनहीनता को लेकर उसे कार्य से हटा दिया गया था. रविवार को पुन: उक्त होमगार्ड कमान लेकर जेल केम्पस में आ गया, लेकिन उसे यहां योगदान नहीं करने दिया गया. इस बावत जिला समादेष्टा को पत्र लिख दिया गया है. यहां बता दें कि जेल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. इसे लेकर जेल अधीक्षक काफी मुस्तैदी से नज़र बनाये हुये हैं.