दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार के 17 नवंबर को निश्चय यात्रा को लेकर नगर निगम के कर्मियों ने जी तोड़ मेहनत कर नगर के विभिन्न मार्गों को स्वच्छ बना दिया था. तीन दिन बाद तक सफाई कर्मी पर थकान हावी है. सुस्ती का आलम यह है कि निगम क्षेत्र के चौक-चौराहा एवं मुहल्ले में कचरे का ढेर लगा हुआ है.
Advertisement
मुख्य चौराहों व मोहल्ले में कचरों का ढेर
दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार के 17 नवंबर को निश्चय यात्रा को लेकर नगर निगम के कर्मियों ने जी तोड़ मेहनत कर नगर के विभिन्न मार्गों को स्वच्छ बना दिया था. तीन दिन बाद तक सफाई कर्मी पर थकान हावी है. सुस्ती का आलम यह है कि निगम क्षेत्र के चौक-चौराहा एवं मुहल्ले में कचरे […]
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर मुख्य मार्गों की साफ-सफाई के लिए जिस तरह निगम ने सफाई कर्मी को लगाया था, अमुमन अन्य दिनों में वैसा दिखता नहीं. मुख्य सड़कों की साफ-सफाई की कसरत में वार्डों में फैले कचरे पर कम ही ध्यान दिया जाता है. सड़क की साफ-सफाई एवं चौक चौराहे पर कचरे का उठाव पुराने व्यवस्था पर आ गया है. सफाई की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए न ही निगम की तंद्रा टूटी है और न ही सफाई में लगे कर्मी की थकान. मुख्य सड़कों से लेकर गली मुहल्लों में कचरों का ढेर लगना प्रारंभ हो गया है.
लोगों का कहना है कि सीएम आगमन को ले केवल मुख्य सड़कों की साफ-सफाई कर व्यवस्था ठीक दिखाने की कोशिश की गयी थी. सीएम के जाते ही स्थिति जस की तस है. कहीं दो तो कहीं तीन दिनों से कर्मी कचरा उठाव करने नहीं आ रहे. कचरा अधिक होने के कारण ढेरों पर जानवरों की संख्या में इजाफा हो गयी है. आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. शहर के मुख्य सड़क पर सांसद के आवास से कुछ पहले, राजकुमारगंज, लक्ष्मीसागर, नागेंद्र झा रोड, आयकर चौक से पहले, मॉल के निकट, दोनार, लहेरियासराय आदि चौक-चौराहा एवं मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा है.
सफाई कर्मियों की लापरवाही बना कारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement