घोषणा का असर. बैंकों में बुजुर्गों के लिए थी विशेष व्यवस्था
Advertisement
थोड़ी परेशानी में अच्छा लाभ
घोषणा का असर. बैंकों में बुजुर्गों के लिए थी विशेष व्यवस्था एसबीआइ मुख्य शाखा लहेरियासराय में लाइन में लगे बुजुर्ग. दरभंगा : जिले की बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ सामान्य होती जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए शनिवार को विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया था, लेकिन यह सुविधाएं कई बैंक शाखाओं पर […]
एसबीआइ मुख्य शाखा लहेरियासराय में लाइन में लगे बुजुर्ग.
दरभंगा : जिले की बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ सामान्य होती जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए शनिवार को विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया था, लेकिन यह सुविधाएं कई बैंक शाखाओं पर नहीं देखी गयी. इससे वरिष्ठ नागरिक परेशान ही नहीं दिखे, बल्कि कई बैरंग लौट गये. हालांकि कई बैंक शाखाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधाएं मुहैया करायी गयी थी. बैंक शाखाओं में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा मुहैया कराने का आदेश था.
एसबीआइ की दरभंगा सिटी शाखा में स्थानीय शाखा प्रबंधक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था. अन्य दिनों की तरह यहां सामान्य व्यवस्था थी. चार काउंटरों पर सामान्य ग्राहकों के साथ वरिष्ठ नागरिक लाइन में लगे थे. उधर एलएनएमयू सीबीआइ शाखा, इलाहाबाद, आइसीआइसीआइ, एक्सिस बैंक, सीबीआइ समेत अन्य बैंक शाखाओं पर वृद्ध की विशेष व्यवस्था नाकाफी देखी गयी.
खाताधारी में सिमटी बैंक शाखा
अधिकांश बैंक शाखाओं पर आज अपने ही ग्राहकों की सेवा में बैंक कर्मी लगे रहे. इसके चलते अन्य शाखाओं के ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी. आरबीआइ की घोषणा की सूचना बैंक शाखाओं पर नहीं दी गयी थी.
नोटों की हुई अदला-बदली
आरबीआइ के घोषणा के तहत पुराने नोटों की अदला-बदली विभिन्न शाखाओं पर हुई. इसमें सबसे आगे एसबीआइ की शाखाएं रही. एसबीआइ की शाखा को छोड़कर अधिकांश शाखाएं पुराने नोटों के बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी.
घोषणा से पूर्व होता इंतजाम
सीबीआइ एलएनएमयू शाखा पर कादिराबाद चौक निवासी सोहन सिंह शाखा से बाहर निकले. वरिष्ठ नागरिक श्री सिंह ने बताया कि वे यहां आये और शीघ्र उन्हें नया नोट मिल गया. इस बीच जो लोगों को परेशानी हुई इसका जवाबदेह सरकार है. अगर घोषणा से पूर्व पुख्ता इंतजाम होता तो लोगों को ऐसी परेशानी नहीं होती. सरकार की यह घोषणा ईमानदारी की सूचक है.
बेईमान परेशान
कादिराबाद एसबीआइ शाखा पर वरिष्ठ नागरिक जनार्दन झा ने बताया कि सरकार की घोषणा से बेईमानों की नींद उड़ गयी है. ईमानदार चैन की नींद सो रहे हैं. उन्हें यहां सुविधाएं मिली है.
सरकार की घोषणा से खुशी
एसबीआइ की दरभंगा शाखा लहेरियासराय में वरिष्ठ नागरिक नंदू पासवान का कहना था कि सरकार की इस घोषणा से वे बेहद खुश हैं. उनके मोहल्ला के धनी वर्ग बेचैन हैं.
डाकघर में लिंक फेल
डाकघर में आज करीब 12 बजे दिन तक लिंक फेल पाया गया. इसके कारण ग्राहक आये और गये. ग्राहकों की सेवा लिंक आने के बाद फिर शुरू हुई, लेकिन यहां भी वृद्ध लोगों को कोई विशेष व्यवस्था नहीं दी गयी थी.
इसे परेशानी नहीं कह सकते डीडीसीए के सचिव और अवकाश प्राप्त शिक्षक राधारमण मिश्रा एसबीआइ दरभंगा सिटी शाखा पर रूपये लेने पहुंचे थे. कहीं विशेष व्यवस्था नहीं देख थक-हारकर लाइन से हटकर कुर्सी पर वे बैठ गये. उनका कहना था कि वरिष्ठ नागरिकों की विशेष व्यवस्था की घोषणा को लेकर वे यहां पहुंचे थे. पीएम मोदी की घोषणा सराहनीय है. थोड़ी परेशानी में अच्छा लाभ मिले तो इसे परेशानी नहीं कहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement