श्रद्धा. श्यामा धाम में अखंड नवाह महायज्ञ शुरू
Advertisement
मां श्यामा की आराधना में लीन हुए शहरवासी
श्रद्धा. श्यामा धाम में अखंड नवाह महायज्ञ शुरू निकली कलशयात्रा दरभंगा : नगर तीर्थ श्यामा धाम में शनिवार को अखंड नवाह महायज्ञ आरंभ हो गया. भक्तिमय वातावरण में माता के जयकारे से मौजूद हजारों भक्तों ने वातावरण को अनुगूंजित कर दिया. श्यामा माई बीज मंत्र का जाप आरंभ होते ही श्रद्धालुओं की आस्था छलक पड़ी. […]
निकली कलशयात्रा
दरभंगा : नगर तीर्थ श्यामा धाम में शनिवार को अखंड नवाह महायज्ञ आरंभ हो गया. भक्तिमय वातावरण में माता के जयकारे से मौजूद हजारों भक्तों ने वातावरण को अनुगूंजित कर दिया. श्यामा माई बीज मंत्र का जाप आरंभ होते ही श्रद्धालुओं की आस्था छलक पड़ी. भक्त नामधुन जाप में समवेत हो गये. ज्ञातव्य हो कि नौ दिनों तक अहर्निश नामधुन जाप होगा. 28 नवंबर की सुबह 11 बजे इस महायज्ञ का समापन होगा.
निकली भव्य शोभायात्रा
परंपरानुरूप श्यामा धाम से सुबह आठ बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से आयोजित इस अनुष्ठान में 1008 कन्याओं ने भाग लिया. रंग-बिरंगे परिधानों में लिपटी मां की चुनरी ओढ़े हुए कन्याएं भगवती स्वरूप दिख रही थी. सिर पर कलश रख आयकर चौराहा, हसनचक, टावर, भगवान दास मुहल्ला, खनकाह चौक, म्लेच्छमर्दिनी मंदिर, गोशाला के रास्ते वापस आरंभ स्थल पहुंची. इस क्रम में दस देवी-देवताओं को निमंत्रित किया गया. नेतृत्व वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा कर रही थी.
प्रधान पुजारी ने किया अग्नि अधिष्ठापन : भगवती के गर्भगृह के समक्ष बने हवन मंडप में प्रधान पुजारी पंडित प्रेमानंद झा ने अग्नि प्रज्वलित किया. इसके बाद यहां हवन आरंभ हुआ. बता दें कि नामधुन जाप हवन के साथ ही चौबीसों घंटे दुर्गा सप्तशती का पाठ व माता के नाम के बीज मंत्र का जाप चलता रहेगा. वहीं श्रद्धालुओं के हवन के लिए भी अलग से प्रबंध किया गया है.
मंच पूजन से शुरू हुआ नामधुन जाप :भगवती की विशेष पूजा-अर्चना के बाद सहायक पुजारी शरद चंद्र झा ने कीर्तन मंडप का विधिवत पूजन किया. पहले से ही नामधुन जाप के लिए मंडली तैयार बैठी थी. पूजन के संग ही मां का जयकारा लगने लगा. इसी जयकारे के बीच नामधुन जाप आरंभ हो गया. पारस पंकज झा व डॉ ममता ठाकुर ने इसकी शुरूआत की. मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.
अग्नि अधिष्ठापन के साथ नामधुन जाप शुरू
भगवती श्यामा का शृृंगार करते पुरोहित.
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया उद्घाटन
समिति के सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर महायज्ञ का शुभारंभ किया. मौके पर लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा, संस्कृत विवि कुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह आदि भी मौजूद थे. अतिथियों ने भगवती से समाज में सद्भाव बहाल रखने के साथ ही आरोग्य का आशीर्वाद मांगा.
विनोद कुमार के संपादन में प्रकाशित श्यामा संदेश का लोकार्पण किया गया. मौके पर सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी, प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय, कमला कांत झा, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू आदि भी मौजूद थे.
एक बूथ पांच यूथ फार्मूला से संगठन को मिलेगी मजबूती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement