17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड डिवाइडर से मिलेगी जाम से निजात : मेयर

दरभंगाः चतुर्थ वित्त की राशि 38 लाख से शहर में 13 सड़कों पर रोड डिवाइडर का काम शुरू किया जा रहा है. इससे शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. बुधवार को दरभंगा टावर पर शिलान्यास सभा को संबोधित करते हुए मेयर गौड़ी पासवान ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि दरभंगा टावर शहर का हृदयस्थल […]

दरभंगाः चतुर्थ वित्त की राशि 38 लाख से शहर में 13 सड़कों पर रोड डिवाइडर का काम शुरू किया जा रहा है. इससे शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. बुधवार को दरभंगा टावर पर शिलान्यास सभा को संबोधित करते हुए मेयर गौड़ी पासवान ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि दरभंगा टावर शहर का हृदयस्थल है. इसके स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश पूरे शहर से लेकर गांवों तक जाता है. उन्होंने शीघ्र ही दरभ्ांगा टावर पर दो जगह मूत्रलय बनाने की घोषणा की.

मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि रोड डिवाइडर बनाने का निर्णय जनहित में बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नगर विकास से दरभ्ांगा शहर के लिए 22 योजनाओं की स्वीकृति मिली है, जिनमें 8.20 करोड़ की लागत से काम होंगी. उन्होंने कहा कि 1.72 करोड़ की लागत से चार तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. अध्यक्षता कर रहे पूर्व मेयर अजय जालान ने दरभ्ांगा टावर की बदतर स्थिति में सुधार के लिए प्रयास करने का अनुरोध मेयर से किया.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर विभिन्न मुहल्लों से प्रतिदिन करीब पांच हजार से अधिक लोग दरभ्ांगा टावर पर विभिन्न कार्यो से आते हैं, लेकिन यहां एक भी मूत्रलय की व्यवस्था नहीं रहने से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को होती है. मौके पर पार्षद अब्दुल सलाम खां मुन्ना, फिरदौस जहां, मोहन मंडल, किशोर कुमार प्रजापति, अशोक कुमार, सुबोध प्रसाद, सुजीत मल्लिक ने विचार व्यक्त किये.

स्थानीय सुनील राय ने आगत अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सउद आलम, सहित कई निगम कर्मी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें