शिक्षक, सेविका व सहायिका को शौचालय बनवाने का दायित्व
Advertisement
हर प्रखंड में दो पंचायतें होंगी खुले में शौचमुक्त
शिक्षक, सेविका व सहायिका को शौचालय बनवाने का दायित्व डीएम ने दिया अभियान चलाने का निर्देश दरभंगा : खुले में शौचमुक्त पंचायत घोषित करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय जांच दल के गठन एवं जांच प्रक्रिया से संबंधित प्रारूप का अनुमोदन बुधवार को समाहरणालय कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में किया गया. जिला जल […]
डीएम ने दिया अभियान चलाने का निर्देश
दरभंगा : खुले में शौचमुक्त पंचायत घोषित करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय जांच दल के गठन एवं जांच प्रक्रिया से संबंधित प्रारूप का अनुमोदन बुधवार को समाहरणालय कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में किया गया. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छता योजना में प्रगति लाने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में बेस लाइन सर्वे की समीक्षा की गयी. डीपीओ आइसीडीएस को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका से तथा डीपीओ एवं सर्व शिक्षा अभियान को शिक्षकों से अपने-अपने पंचायतों में शौचालय बनवाने के लिए पत्र देने का निर्देश डीएम ने दिया.
इसी प्रकार सिविल सर्जन को आशा कार्यकर्ता एवं डीडीसी को आवास सहायक एवं कर्मियों से शौचालय बनवाने के लिए पत्र देने का निर्देश दिया. अलीनगर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना का अनुमोदन किया गया. निर्णय लिया गया कि नौ नवंबर से इस योजना की शुरुआत की जायेगी. डीएम ने प्रत्येक प्रखंड से दो-दो पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement