रबी कार्यशाला. आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निगरानी का निर्देश
Advertisement
गलत खाद बीज व यंत्र बेचने पर होगी कार्रवाई
रबी कार्यशाला. आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निगरानी का निर्देश प्रखंडस्तरीय कृषि टास्क फोर्स का करें गठन तीनों जिलों के कृषि अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त आरके खंडेलवाल एवं उपस्थित कृषि अधिकारी. दरभंगा : कोई भी अभियान स्फूर्ति एवं शक्ति से जुड़ा होता है. जबतक किसी इंसान के अंदर लगन नहीं होगा, कोई भी […]
प्रखंडस्तरीय कृषि टास्क फोर्स का करें गठन
तीनों जिलों के कृषि अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त आरके खंडेलवाल एवं उपस्थित कृषि अधिकारी.
दरभंगा : कोई भी अभियान स्फूर्ति एवं शक्ति से जुड़ा होता है. जबतक किसी इंसान के अंदर लगन नहीं होगा, कोई भी कार्यशाला, प्रशिक्षण और योजना सफल नहीं हो सकती. शनिवार को प्रमंडलस्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने यह बातें कही. श्री खंडेलवाल ने कहा कि कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता के लिए जल प्रबंधन, कृषि संसाधन के नवीनतम एवं अधिकतम उपयोग के साथ-साथ बैंकों की सकारात्मक भूमिका जरूरी है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार होना जरूरी है. इसमें बैंकों सहित कृषि एवं सहकारिता की भूमिका शत-प्रतिशत होनी चाहिए. श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रखंड स्तरीय कृषि टास्क फोर्स का गठन कर शिकायत मैकेनिज्म को जन उन्मुखी बनाने का प्रयास करें एवं किसानों की गलत खाद-बीज यंत्र आपूर्ति करने वालों पर कार्रवाई करें. अधकिारी साप्ताहिक निरीक्षण करें.
मिट्टी संग्रहण पद्धति होगी मजबूत : आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मिट्टी नमूना के संग्रहण पद्धति को मजबूत करें और स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के तहत अधकि किसानों को जोड़ा जाय. उन्होंने दरभंगा में 17 अक्टूबर को होने वाले जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया.
स्वस्थ मिट्टी के बिना स्वस्थ फसल नहीं : संयुक्त कृषि निदेशक विजय कुमार ने रबी फसल उत्पादन एवं उत्पादकता एवं होने वाले नुकसान से बचाव की जानकारी दी.डीएओ समीर कुमार वर्मा ने कर्मशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. आत्मा परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने आत्मा कृषि द्वारा प्रस्तावित कार्य योजनाएवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला. श्री झा ने कहा कि वगैर स्वस्थ मिट्टी के स्वस्थ फसल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 13 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया गया है. उसमें दरभंगा अकेला ऐसा जिला है, जहां कम समय में एक लाख 53 हजार कार्ड तैयार किया गया.
मधुबनी कृषि वैज्ञानिक मंगल नंद झा ने जीरो टीलेज से खेती करने का सुझाव दिया. संयुक्त निबंधक सहकारी सहयोग समिति अशोक कुमार रजक, कृषि वैज्ञानिक अनुपमा कुमारी, एपी राकेश ने दलहन- तेलहन के विकास संभावना पर जानकारी दी. मधुबनी डीएओ रेवती रममौजूद थे.
शहाबुद्दीन के साथ भेदभाव का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement