दरभंगा : दुर्गा पूजा पंडालों में मां की आरती व वंदन के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम बढ़ने लगा है. शाम के समय विशेष कर महिलाएं तथा बच्चे पंडालों में काफी संख्या में जुटने लगे हैं. मां की आरती के समय पंडालों में भारी भीड़ हो रही है. दुर्गा की आराधना में लीन भक्त भगवती के पट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूजा स्थलों के आसपास मेला सजने लगा है. यहां बच्चों की भीड़ भी अब नजर आने लगी है. महिला भक्त खोंइछा भरने के प्रबंध में जुट गयी हैं. मैया का पट खुलने में अब मात्र एक दिन का समय बचा है. मूर्तियों को कारीगर अब अंतिम टच देने में जुटे हैं. पंडालों की सजावट लगभग पूरी कर ली गयी है.
Advertisement
आरती व वंदन के लिए आने लगे श्रद्धालु
दरभंगा : दुर्गा पूजा पंडालों में मां की आरती व वंदन के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम बढ़ने लगा है. शाम के समय विशेष कर महिलाएं तथा बच्चे पंडालों में काफी संख्या में जुटने लगे हैं. मां की आरती के समय पंडालों में भारी भीड़ हो रही है. दुर्गा की आराधना में लीन भक्त […]
करीब डेढ़ दशक बाद दस दिनों की पूजा का मुहुर्त इस साल बना है. खास मुहुर्त पर पट खोलने को लेकर पूजा समितियां सतर्क हैं. अहले सुबह से ही पूजा पंडालों से दुर्गा सप्तशती के बोल गूंजने लगते हैं. शाम के समय की आरती खासा आकर्षण का केंद्र होता है. मैया का पट खुलने का समय निकट आते देख सार्वजनिक पूजा समिति के सदस्यों ने तैयारी में पूरा जोर लगा रखा है. कटहलवाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, कैदराबाद, हसनचक, भगत सिंह चौक, दोनार, उर्दू बाजार, बेंता,
केएम टैंक समेत सभी पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बिजली बत्ती की सतरंगी छटा निखरनी आरंभ हो गयी है. पूजा पंडालों को सजाने संवारने में पूजा समितियां कोई कसर उठा नहीं रखना चाह रही हैं.
जिला प्रशासन की ओर से सजावट को लेकर प्रत्येक साल प्रथम दूसरे तथा तीसरी समितियों को पुरस्कृत किया जाता है. यही कारण है कि हर पूजा समितियां नये तरीके से हर साल पूजा पंडालों की सजावट करती रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement