बिरौल (दरभंगा) : प्रखंड के कोयलाजान घाट पर कमला नदी में रविवार को नाव पलटने से चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए बिरौल पीएचसी में भरती कराया गया है. सभी मां भगवती का दर्शन कर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा […]
बिरौल (दरभंगा) : प्रखंड के कोयलाजान घाट पर कमला नदी में रविवार को नाव पलटने से चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए बिरौल पीएचसी में भरती कराया गया है. सभी मां भगवती का दर्शन कर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. नदी में डूबने से जिनकी मौत हुई है,
उनमें सुखदेव पासवान की 14 वर्षीय पुत्री दुखनी कुमारी, उमा पासवान की नौ वर्षीया पुत्री कामिनी कुमारी, दशरथ पंडित की 20 वर्षीया पुत्री ज्योति देवी व विशेश्वर पासवान की 18 वर्षीया पुत्री गमगम देवी शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलने पर बिरौल एसडीओ मो शफीक व डीएसपी सुरेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एसडीओ ने नाव पलटने से जख्मी शिशन देवी (28), गमगम कुमारी (8), लालती देवी (20) व रामजपनी देवी (70) को इलाज के लिए बिरौल पीएचसी भेजवाया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कमला
कमला नदी में…नदी में दिन के 12 बजे कोयलाजान घाट से मां भगवती का दर्शन कर महिलाओं का समूह गांव लौट रहा था. गांव व भगवती स्थान के बीच में कमला नदी है. 15 दिन पहले ही नदी में पानी भर गया था. बावजूद स्थानीय स्तर पर नाव पर अत्यधिक सवारी की रोक नहीं लगायी गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव पर लगभग 20 से 25 महिलाएं सवार थीं. बीच नदी में जाते ही नाव अचानक डूब गयी. नाव डूबते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. जबतक गांव के लोग डूबे हुए लोगों को निकाल पाते, तब तक चार महिलाओं की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
बिरौल के कोयलाजन घाट पर हुआ हादसा
मां भगवती का दर्शन कर गांव
लौट रहे थे सभी
चार महिलाएं घायल, पीएचसी
में कराया गया भरती
नाव में 20-25 महिलाएं थीं सवार