32 नंबर वार्ड में नहीं करायी गयी निविदा
Advertisement
शहर में गली-नाला निर्माण के लिए पड़े 355 टेंडर
32 नंबर वार्ड में नहीं करायी गयी निविदा दरभंगा : पंचम वित्त आयोग के तहत निगम क्षेत्र के वार्डों में शहरी गली-नालों के लिए कुल 355 टेंडर डाला गया है. इस योजना के तहत 2 करोड़ 16 लाख 55 हजार 657 रुपये की लागत से 48 वार्डों में गली व नालों का निर्माण होना है. […]
दरभंगा : पंचम वित्त आयोग के तहत निगम क्षेत्र के वार्डों में शहरी गली-नालों के लिए कुल 355 टेंडर डाला गया है. इस योजना के तहत 2 करोड़ 16 लाख 55 हजार 657 रुपये की लागत से 48 वार्डों में गली व नालों का निर्माण होना है. प्रत्येक वार्ड के हिस्से में निर्माण के लिए चार लाख 50 रुपये आ रहा है.48 वार्डों के लिए निविदा डालने हेतु कुल 382 विपत्र की बिक्री हुई थी. सबसे अधिक वार्ड नंबर 47 में 21 व वार्ड 3 में 20 टेंडर डाला गया है. वहीं वार्ड 32 के लिए एक भी टेंडर नहीं पड़ा है.
नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने बताया कि अब रेट चार्ट तय करने के लिए तुलनात्मक विवरणी की कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद निविदा समिति की बैठक कर आगे की प्रक्रिया होगी टेंडर के दौरान नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, महापौर गौड़ी पासवान, सहायक अभियंता उदयनाथ झा, अनिल चौधरी, संजय शरण सिन्हा एवं अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement