खो-खो प्रतियोगिता. डीडीसी ने किया उद्घाटन
Advertisement
खेलकूद से जीवन होता है अनुशासित
खो-खो प्रतियोगिता. डीडीसी ने किया उद्घाटन दरभंगा : खेल जीवन है. खेलकूद से जिंदगी को खासा अनुभव मिलता है. नेहरू स्टेडियम में गुरूवार को राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर डीडीसी विवेकानंद झा ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता यहां पहली बार शुरू हो रही है. तीन दिवसीय इस आयोजन […]
दरभंगा : खेल जीवन है. खेलकूद से जिंदगी को खासा अनुभव मिलता है. नेहरू स्टेडियम में गुरूवार को राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर डीडीसी विवेकानंद झा ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता यहां पहली बार शुरू हो रही है. तीन दिवसीय इस आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की गयी है. डीइओ दीपनारायण यादव ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है.
उद्घाटन मैच : तकनीकी कारणों से उद्घाटन मैच आज करीब तीन बजे से शुरू हुआ. बालक वर्ग के पहले मैच में रोहतास ने सहरसा को 21-10 से हराया. बालिका वर्ग में सहरसा ने रोहतास को 10-0 से हराया. नालंदा को पश्चिमी चंपारण के विरूद्ध वॉक ओवर मिला. इधर बेगूसराय को सारण और पूर्वी चंपारण को समस्तीपुर के विरूद्ध वॉक ओवर मिला. भागलपुर ने नवादा को पाली और 9 अंकों से पराजित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement