19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर निगम Âदर्जनों अतिक्रमणकारी चिह्नित दरभंगा : नगर निगम के नालों पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए निगम की ओर से तैयारी शुरु की ली गयी है. वार्ड नंबर 29 में इकरा एकेडमी स्कूल के सामने एलएन मिश्रा पथ में सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर झोपड़ी एवं दुकान बना लेने […]

नगर निगम Âदर्जनों अतिक्रमणकारी चिह्नित

दरभंगा : नगर निगम के नालों पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए निगम की ओर से तैयारी शुरु की ली गयी है. वार्ड नंबर 29 में इकरा एकेडमी स्कूल के सामने एलएन मिश्रा पथ में सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर झोपड़ी एवं दुकान बना लेने के कारण नाले से पानी की निकासी नहीं हो रही है. इस कारण आस पास जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. ऐसी स्थिति नगर में कई जगहों पर बनी है. स्थानों का अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए निगम 25 जुलाई को संबंधित पक्ष को भेजा था. अतिक्रमणकारी उस नोटिस को हल्के में लाते हुए अब तक जमे हैं.
निगम कठोर रवैया अपनाते हुए वार्ड 29 में बीबी पाकड़ मुहल्ले के मदीना खातून, मो. मकसूद, मो. छोटे, मो. सागीर, मो. अनवार, आलम, मो. जाकिर हुसैन, फैजुल हसन, मो. महमूद आलम, खैरुल निशां, मो. मोबीन, मैरुन निशां, मो. मुन्ना, मो. अनवर, मो. राशिद, मो. मेजारुल, मो. मुन्ना, सुनीता देवी, खान टेंट हाउस, लीला देवी, गोरे पान दुकान सहित कुल 21 लोगों को अंतिम चेतावनी नोटिस भेजा है. इसके साथ मौलागंज व लक्ष्मीसागर में अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है. इस बावत नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा का कहना है कि पूर्व में भी नोटिस जारी की जा चुकी है. अतिक्रमण रहने से वार्ड में लोगों को जलजमाव जैसी समस्या से जुझना पड़ रहा है. पुन: अतिक्रमणमुक्त करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. नोटिस मिलने के सात दिनों के अंदर अतिक्रमणमुक्त नहीं करने पर बिहार नगर पालिका अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. खाली कराने में होनेवाले खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूल
की जायेगी.
अतिक्रमणमुक्ति के लिए निगम भेज रहा अंतिम नोटिस
जलजमाव की समस्या दूर होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें