दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से बुधवार को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत प्रातः स्वयंसेवकों ने आशुतोषानंद की निगरानी में परेड किया. विभाग परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके बाद तीन वर्गों का आयोजन किया गया. प्रथम वर्ग में कैसर जागरूकता, द्वितीय वर्ग में योग का महत्व और तृतीय वर्ग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर स्वयंसेवकों को जानकारी दी गयी.
कैसर जागरूकता पर वर्ग में कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने कहा कि कैंसर के मुख्य लक्षण पेट एवं मूत्राशय के आदत में परिवर्त्तन, घाव जो आसानी से भरता नहीं, स्त्रियों के योनि से असाधारण रक्तस्त्राव, शरीर के किसी भाग में गिल्टी या गांठ की शिकायत, मस्सा या तिल में आकस्मिक परिवर्त्तन एवं अधिक दिनों से खांसी या आवाज में परिवर्तन है. जागरूकता से इसका बचाव कर सकते हैं. वर्ष में कम से कम एक बार कैंसर की जांच अवश्य करवाना चाहिए.