आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक व एएनएम के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
नौतन पीएचसी में हंगामा करतीं महिलाएं एवं अन्य
आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक व एएनएम के खिलाफ की नारेबाजी नौतन : प्रखंड की धूमनगर पंचायत के कचहरी टोला गांव में लगातार डायरिया बीमारी की प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक व नर्स गायब रह रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों […]
नौतन : प्रखंड की धूमनगर पंचायत के कचहरी टोला गांव में लगातार डायरिया बीमारी की प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक व नर्स गायब रह रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों पीएचसी केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने केंद्र पर पदस्थापित चिकित्सक व नर्सों के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामा कर रहे शोभा देवी, सीता कुमारी,
अंतिमा कुमारी, किशोरी दास, कंचन ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि एक करीब एक सप्ताह से डायरिया के बीमारी से कचहरी टोला के ग्रामीण आक्रांत हैं. शुरू में पीएचसी में डॉक्टरों ने जांच की. जांच के बाद दवाईयां भी दी गयी. लेकिन मरीजों की उचित देखभाल के लिए एएनएम की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे लगातार डायरिया बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
डायरिया रोग से पीड़ित लोगों का समुचित इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
डा़ॅ आरबी यादव
चिकित्सा प्रभारी,नौतन पीएचसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement