आस्था व भक्ति. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
Advertisement
धूमधाम से हुई विश्वशिल्पी की पूजा
आस्था व भक्ति. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना दरभंगा : विश्व का निर्माण करनेवाले देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. श्रद्धालुओं ने उत्साह व समर्पित भाव से भगवान का पूजन किया. जगह-जगह इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. देर रात तक भक्त इसमें गोते लगाते […]
दरभंगा : विश्व का निर्माण करनेवाले देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. श्रद्धालुओं ने उत्साह व समर्पित भाव से भगवान का पूजन किया. जगह-जगह इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. देर रात तक भक्त इसमें गोते लगाते रहे. रविवार को परंपरानुरूप पूजन के पश्चात अधिकांश स्थलों पर प्रतिमा का विसर्जन के पश्चात उसे जलप्रवाहित किया गया.
कल-पुर्जे के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी वैसे तो शुक्रवार से ही आरंभ हो गयी थी.
पूजन स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर उस स्थल की साज-सज्जा में भक्त जुट गये थे. शनिवार की अहले सुबह से ही पूजा की तैयारी में लोग जुट गये. निर्धारित मुहुर्त पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. बस स्टैंड, गैराज, कारखाने आदि में इस पूजन की धूम रही. वैसे लोगों ने घर में रखे वाहनों की भी परंपरानुरूप पूजा की.
साइकिल से लेकर बसों तक की पूजा-अर्चना की गयी. पहले वाहनों की अच्छी तरीके से धुलाई के बाद उसे पूजन स्थल पर लगाया गया. गाड़ी की सजावट की गयी. पूजन के बाद उस दिन अधिकांश वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी नहीं निकाली, लिहाजा सड़कें सूनीं पड़ी रहीं. आवागमन करनेवालों को ट्रेन पर ही आश्रित रहना पड़ा.
दरभंगा जंकशन के समीपर शास्त्री चौक पर तेल मिल में नगर विधायक संजय सरावगी ने पूजन किया. मौके पर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के गणमान्य लोगों की भीड़ जुटी रही. इसमें परमेश्वर सरावगी, अजय सरावगी, अजय मिश्र, सुरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे. वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, महालक्ष्मी एग्रो ऑयल मिल्स, नाइस कम्प्यूटर, सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर, डेनवी रोड स्थित गैराज, दरभंगा जंकशन के अभियंत्रण विभाग समेत दर्जनों स्थल पूजा-अर्चना की गयी. लहेरियासराय के सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक आयोजन हुआ. नृत्य नाटिका में देर रात तक श्रद्धालु गोते लगाते रहे.
इधर भारतीय ऑटो रिक्सा मजदूर संघ की ओर से लोहिया चौक स्थित ऑटो पड़ाव में संघ के महामंत्री विनोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पूजन किया गया. इसमें जिला मंत्री कृष्ण देव पूर्वे, अनिल शास्त्री, प्रमोद चौधरी, संतोष कुमार पोद्दार, अफरोज अख्तर, राम कुमार यादव, प्रभात कुमार सिंह, मो. जब्बार, राम सिंह आदि प्रमुख थे. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, यातायात निरीक्षक कृष्णा प्रसाद आदि भी शामिल हुए. इस दौरान वहीं थानाध्यक्ष समेत वरीय पदाधिकारी पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते रहे.
सदर प्रतिनिधि के अनुसार, गोपालपुर स्थित एसके कंस्ट्रक्शन में भव्य पूजन किया गया. पूजक सुनील कुमार सिंह देर रात तक आनेवाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण में व्यस्त नजर आये.
इधर बिजली, कबीरचक, सारामोहनपुर, गौसाघाट, खुटवारा, नैनाघाट, भालपट्टी, मब्बी, शिवधारा, बाजार समिति, सहिला, चतरिया पर की आरधाना की गयी.
दरभंगा : विश्व का निर्माण करनेवाले देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. श्रद्धालुओं ने उत्साह व समर्पित भाव से भगवान का पूजन किया. जगह-जगह इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. देर रात तक भक्त इसमें गोते लगाते रहे. रविवार को परंपरानुरूप पूजन के पश्चात अधिकांश स्थलों पर प्रतिमा का विसर्जन के पश्चात उसे जलप्रवाहित किया गया.
कल-पुर्जे के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी वैसे तो शुक्रवार से ही आरंभ हो गयी थी. पूजन स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर उस स्थल की साज-सज्जा में भक्त जुट गये थे. शनिवार की अहले सुबह से ही पूजा की तैयारी में लोग जुट गये. निर्धारित मुहुर्त पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. बस स्टैंड, गैराज, कारखाने आदि में इस पूजन की धूम रही. वैसे लोगों ने घर में रखे वाहनों की भी परंपरानुरूप पूजा की. साइकिल से लेकर बसों तक की पूजा-अर्चना की गयी. पहले वाहनों की अच्छी तरीके से धुलाई के बाद उसे पूजन स्थल पर लगाया गया. गाड़ी की सजावट की गयी. पूजन के बाद उस दिन अधिकांश वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी नहीं निकाली, लिहाजा सड़कें सूनीं पड़ी रहीं. आवागमन करनेवालों को ट्रेन पर ही आश्रित रहना पड़ा.
दरभंगा जंकशन के समीपर शास्त्री चौक पर तेल मिल में नगर विधायक संजय सरावगी ने पूजन किया. मौके पर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के गणमान्य लोगों की भीड़ जुटी रही. इसमें परमेश्वर सरावगी, अजय सरावगी, अजय मिश्र, सुरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे. वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, महालक्ष्मी एग्रो ऑयल मिल्स, नाइस कम्प्यूटर, सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर, डेनवी रोड स्थित गैराज, दरभंगा जंकशन के अभियंत्रण विभाग समेत दर्जनों स्थल पूजा-अर्चना की गयी. लहेरियासराय के सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक आयोजन हुआ. नृत्य नाटिका में देर रात तक श्रद्धालु गोते लगाते रहे.
इधर भारतीय ऑटो रिक्सा मजदूर संघ की ओर से लोहिया चौक स्थित ऑटो पड़ाव में संघ के महामंत्री विनोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पूजन किया गया. इसमें जिला मंत्री कृष्ण देव पूर्वे, अनिल शास्त्री, प्रमोद चौधरी, संतोष कुमार पोद्दार, अफरोज अख्तर, राम कुमार यादव, प्रभात कुमार सिंह, मो. जब्बार, राम सिंह आदि प्रमुख थे. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, यातायात निरीक्षक कृष्णा प्रसाद आदि भी शामिल हुए. इस दौरान वहीं थानाध्यक्ष समेत वरीय पदाधिकारी पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते रहे.
सदर प्रतिनिधि के अनुसार, गोपालपुर स्थित एसके कंस्ट्रक्शन में भव्य पूजन किया गया. पूजक सुनील कुमार सिंह देर रात तक आनेवाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण में व्यस्त नजर आये.
इधर बिजली, कबीरचक, सारामोहनपुर, गौसाघाट, खुटवारा, नैनाघाट, भालपट्टी, मब्बी, शिवधारा, बाजार समिति, सहिला, चतरिया पर की आरधाना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement