दरभंगा : एओआइ बिहार एवं झारखंड की ओर से गुरुवार को डीएमसीएच में इएनटी लाईव सर्जिकल वर्कशॉप 2016 का आयोजन 10 सितंबर को होगा. इसमें देश के ख्यातिप्राप्त कान, नांक एवं गला (इएनटी) विशेषज्ञ शामिल होंगे. इएनटी विभाग में गुरुवार को आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ. बीके राय ने यह जानकारी दी. इस आयोजन से यहां के डाक्टरों को भी रोगों के उपचार के लिए नये-नये तकनीकि जानकारी दी जायेगी.
Advertisement
डीएमसीएच में कल जुटेंगे नामचीन डॉक्टर
दरभंगा : एओआइ बिहार एवं झारखंड की ओर से गुरुवार को डीएमसीएच में इएनटी लाईव सर्जिकल वर्कशॉप 2016 का आयोजन 10 सितंबर को होगा. इसमें देश के ख्यातिप्राप्त कान, नांक एवं गला (इएनटी) विशेषज्ञ शामिल होंगे. इएनटी विभाग में गुरुवार को आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ. बीके राय ने यह जानकारी दी. […]
इनके जुटने की उम्मीद. इस वर्कशॉप में डाॅ. दीपक डालमिया (मुंबई), डा. राम कुमार बी डेडा (अकोला महाराष्ट्र) इसके अलावा बिहार एवं झारखंड राज्यों के भी विशेषज्ञ डाक्टर शामिल होंगे.
एक दर्जन मरीजों का होगा ऑपरेशन.इएनटी लाइव सर्जिकल वर्कशॉप में एक दर्जन गंभीर मरीजों को शामिल किया जायेगा. सभी मरीजों का ऑपरेशन अत्याधुनिक तरीके से किया जायेगा. चयनित मरीजों का थायराइड का ऑपरेशन डा. दीपक डालमिया, इंडोस्कोपिक टाइमपेनोप्लास्टी का ऑपरेशन डा. राम कुमार बी डेडा स्टेप्स सर्जरी डा. दीपक डालमिया समेत डा. अश्विनी वर्मा, डा. संजीव कुमार, डा. राकेश नयन करेंगे. इसके लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है.
सीएमइ आज
वर्कशॉप की पूर्व संध्या पर सीएमई का आयोजन नौ सितंबर को श्री साई अस्पताल में होगा. इस गोष्ठी में रोगों के उपचार को लेकर हो रहे नये-नये शोधों और तकनीकी जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर आयोजन के संगठन सचिव डा. एमके बोस और डा. मनोज कुमार, डा. एसएन चौधरी आदि उपस्थित थे.
बचे डाॅक्टर व मरीज
गुरुवार को सर्जिकल भवन के दो प्रवेश द्वार पर डाक्टर, मरीज और परिजन बाल बाल बच गये. लगातार बारिश होने से सर्जिकल के जर्जर भवन की छत के कई टुकड़े गिर पड़े. यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई. एक घटना इस भवन के सर्जरी आइसीयू के मुख्य गेट और दूसरी घटना सामान्य मरीजों के लिए बने मुख्य गेट पर घटी. इसको लेकर दोनों गेटों पर अफरा-तफरी मच गयी. इन दोनों गेटों से अंदर बाहर कर रहे परिजन और डाक्टर इधर उधर भागने लगे. भागते हुए लोग भूकंप की आशंका जताते हुए भाग रहे थे. लेकिन अंतत: लोगों को जानकारी दी गयी कि यह भूकंप नहीं, लगातार बारिश होने से जर्जर भवन से चट्टान गिरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement