लोन के नाम पर वसूली की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
चिटफंड कंपनी पर छापा, डायरेक्टर गिरफ्तार
लोन के नाम पर वसूली की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई दरभंगा : लहेरियासराय के इमामबाड़ी मोहल्ले में चिटफंड कंपनी गोल्ड विजन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान जमा पर्ची, रसीद, स्टांप आदि बरामद किया. साथ ही कंपनी के डायरेक्टर धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार किया है. […]
दरभंगा : लहेरियासराय के इमामबाड़ी मोहल्ले में चिटफंड कंपनी गोल्ड विजन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान जमा पर्ची, रसीद, स्टांप आदि बरामद किया. साथ ही कंपनी के डायरेक्टर धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धर्मेंद्र राय समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी रासबिहारी राय का पुत्र है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
छापेमारी के दौरान पुलिस को दर्जनों महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इमामबाड़ी मोहल्ले में गोल्ड विजन मार्केटिंग नामक संस्था की ओर से ऋण देने के नाम पर लोगों से वसूली की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने दोपहर सवा बारह बजे कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान डायरेक्टर धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया.
धर्मेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि एक माह पूर्व ही यहां ऑफिस खोला है. स्थानीय लोगों का ग्रुप बनाकर प्रति ग्रुप 12 सौ से
चिटफंड कंपनी पर
सात हजार की वसूली की गयी है. उसका कहना है कि उसने अबतक दो लाख 75 हजार रुपये की वसूली की है. उन पैसों को स्थानीय लोगों को डेढ़ रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से लोन दिया है. 50 हजार रुपये ऋण एक माह के लिए देने के लिए वह 12 सौ, छह माह के लिए 35 सौ व एक लाख ऋण देने के नाम पर सात हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस लेता था. उसने कहा कि जो पैसे वसूले गये, उस पैसों को स्थानीय लोगों में लोन दे दिया गया. डायरेक्टर ने बताया कि कई लोगों से 12 सौ या 35 सौ रुपये लिये गये थे. इन लोगों को 50-50 हजार रुपये का चेक दो सितंबर को दिया गया था. इसका भुगतान नहीं हो सका. इस कारण लोग शिकायत करने थाना चले गये. थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
जमा पर्ची, रसीद, स्टांप व अन्य सामान बरामद
समस्तीपुर के कल्याणपुर का रहनेवाला है डायरेक्टर
कंपनी पर छापेमारी का महिलाओं ने किया विरोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement