जलजमाव . नालों का पानी सड़कों पर फैला
Advertisement
दो घंटे की बारिश में शहर हुआ पानी-पानी
जलजमाव . नालों का पानी सड़कों पर फैला दरभंगा : शनिवार की दोपहर तीन बजे झमाझम बारिश होने से नगर पानी-पानी हो गया. करीब दो घंटे तक बारिश हुई. इस दौरान जनजीवन लगभग ठहर गया. शहर की सड़कें सूनी पड़ गयी. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का […]
दरभंगा : शनिवार की दोपहर तीन बजे झमाझम बारिश होने से नगर पानी-पानी हो गया. करीब दो घंटे तक बारिश हुई. इस दौरान जनजीवन लगभग ठहर गया. शहर की सड़कें सूनी पड़ गयी. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उपर से नगर निगम द्वारा नाले से निकालकर सड़क किनारे रखा गया कचरा पानी के कारण सड़कों पर पसर गया. इससे आवागमन में और परेशानी हुई.
नगर निगम कार्यालय के निकट, लक्ष्मीसागर,गांधीनगर कटरहिया, पुरानी मुंसिफी, बलभद्रपुर, न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय गुदरी, सैदनगर, भीगो, कादिराबाद, कटहलबाड़ी आदि मुहल्ले में जल जमाव की स्थिति बन गयी. वैसे देर शाम तक हल्की बारिश होती रही. बारिश रूकता न देख लोग भींगते हुए सड़कों पर मजबूरन निकले. लोगों ने रैन कोट का सहारा लिया.
जलनिकासी में नाला विफल
वर्षा पूर्व नालों की बेहतर तरीके से सफाई नहीं होने के कारण अधिकांश नाला जलनिकासी में सक्षम नहीं हो रहा है. इस कारण थोड़ी सी बारिश में भी सड़कों एवं मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
कचरा निकालकर सड़क किनारे डाला : दरभंगा टावर समेत कई मुहल्ले में नाले से कचरे को निकालकर सड़क किनारे रख छोड़ा गया है. बारिश के कारण कचरा सड़क पर पसर गया है. सड़क पर कीचड़युक्त पानी के कारण लोगों का चलना मुसीबत बना हुआ है..
निगम व्यवस्था में जुटा
महापौर गौड़ी पासवान ने बताया कि बारिश के मद्देनजर निगम की ओर से नालों की सफाई की गयी है. बावजूद जगह-जगह जल जमाव की जानकारी मिल रही है. निगम के कर्मचारी इस स्थिति से निबटने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement