अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता
Advertisement
सीएम साइंस कॉलेज बना बैडमिंटन का विजेता
अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला वर्ग का खिताब वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर के नाम रहा दरभंगा : अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता की इस वर्ष की विजेता सीएम साइंस कॉलेज की टीम रही. चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में उसने एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-1 से पराजित कर […]
महिला वर्ग का खिताब वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर के नाम रहा
दरभंगा : अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता की इस वर्ष की विजेता सीएम साइंस कॉलेज की टीम रही. चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में उसने एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-1 से पराजित कर दिया. पहला सिंगल्स मैच सीएम कॉलेज के सुमित कुमार तथा एसबीएसएस के मुमताज आलम के बीच खेला गया.
इस मैच में सुमित ने मुमताज को 21-15, 21-15 से पराजित कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरे मैच में एसबीएसएस के राकेश रंजन ने सीएम कॉलेज के सौरव कुमार को 19-21, 21-15 तथा 21-11 से हराते हुए मुकाबला 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया. पहले डबल्स मुकाबले में सीएम साइंस कॉलेज के सुमित व मनोहर की जोड़ी ने एसबीएसएस के राकेश व अंकित की जोड़ी को 21-13 व 21-04 से पराजित करते हुए एक बार फिर बढ़त बना ली. इसके बाद खेले गये मैच में सीएम कॉलेज के मनोहर ने एसबीएसएस के मनीष को 21-7, 21-5 से पराजित करते हुए अपने टीम को विजेता बना दिया.
वहीं महिला वर्ग में अंतिम मुकाबला वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर तथा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के बीच हुआ. वीमेंस कॉलेज की टीम ने समस्तीपुर को आसानी से 2-0 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. पहला मुकाबला वीमेंस कॉलेज के रीशन कुमारी तथा समस्तीपुर कॉलेज की निधि कुमारी के बीच हुआ. इस मैच को रीशन कुमारी आसानी से 21-7, 21-3 से जीतने में सफल रही. वहीं डबल्स मुकाबले में रीशन कुमारी व मुक्ता कुमारी की जोड़ी शिल्पी भारती व निधि कुमारी की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19, 25-23, 21-15 से हराने में सफल रही.
इस तरह विजेता का खिताब 2-0 से वीमेंस कॉलेज के पक्ष में रहा. लनामिवि के डीएसडब्ल्यू डॉ केपी सिन्हा व कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. मौके पर डॉ केपी सिन्हा ने कहा कि खेल से आत्मविश्वास बढ़ता है. लगन व मेहनत से खिलाड़ी इस क्षेत्र में कैरियर को सफल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासित बनाता है. वहीं डॉ अजयनाथ झा ने दिल से खेलने की सीख खिलाड़ियों को दी. उन्होंने कहा कि खेल के द्वारा आप अपना, जिले का तथा देश का नाम रोशन कर सकते हैं. समारोह में सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार झा सहित खेलप्रेमी, शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.
अतिथियों के साथ विजेता वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की टीम.
कोर्ट पर शॉट लगाती महिला खिलाड़ी.
कहने को है वीआइपी वार्ड लेकिन सुविधाएं सामान्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement