शिशुरोग वार्ड नहीं पहुंचे बिजली मिस्त्री
Advertisement
बिजली गुल होने से नीकू में अफरा-तफरी
शिशुरोग वार्ड नहीं पहुंचे बिजली मिस्त्री दरभंगा : डीएमसीएच शिशुरोग विभाग के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (नीकू) में मंगलवार की दोपहर 2.25 बजे 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई. इसको लेकर नीकू में अफरा-तफरी मच गयी. नीकू में करीब डेढ़ दर्जन गंभीर नवजात शिशु भर्ती हैं. विद्युत गुल होने से सभी एसी […]
दरभंगा : डीएमसीएच शिशुरोग विभाग के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (नीकू) में मंगलवार की दोपहर 2.25 बजे 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई. इसको लेकर नीकू में अफरा-तफरी मच गयी. नीकू में करीब डेढ़ दर्जन गंभीर नवजात शिशु भर्ती हैं. विद्युत गुल होने से सभी एसी के साथ पंखे भी बंद हो गये. एक ओर उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली गुल होने से मरीजों की परेशानी और बढ गयी. नीकू के डाॅक्टरों ने बिजली यूनिट को फोन किया,
लेकिन 15 मिनट तक बिजली मिस्त्री घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. इसी दौरान एचओडी डाॅ केएन मिश्र नीकू के नए भवन में राउंड लगा रहे थे. वे बाहर निकल आये और पुराने नीकू भवन में भर्ती मरीजों के राउंड देने के इंतजार में बरामदा पर खड़े हो गये. बिजली आने के बाद एचओडी पुराने नीकू भवन में गये. वार्डों की भी लाइन कट गयी थी. ऐसे वार्डों में परिजन मरीजों को हाथ वाला पंखा तो झेल रहे थे, लेकिन नवजात शिशु बेबस थे. 10 मिनट के बाद सामान्य वार्ड में बिजली तो आ गई लेकिन नीकू में बिजली 13 मिनट के बाद आयी. इस दौरान एचओडी डाॅ मिश्र भी परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement