23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग लाने लगा आरपीएफ का अभियान

दरभंगा : ट्रेनों का वैक्यूम खोल अवैध तरीके से गाड़ी रोकने के खिलाफ आरपीएफ की ओर से चलाया गया अभियान रंग लाने लगा है. एक तरफ जहां चेन खींचने की घटना में कमी आयी है, वहीं दूसरी ओर लोगों में जागृति आनी भी शुरू हो गयी है. आरपीएफ थाना क्षेत्राधीन दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर इसका […]

दरभंगा : ट्रेनों का वैक्यूम खोल अवैध तरीके से गाड़ी रोकने के खिलाफ आरपीएफ की ओर से चलाया गया अभियान रंग लाने लगा है. एक तरफ जहां चेन खींचने की घटना में कमी आयी है, वहीं दूसरी ओर लोगों में जागृति आनी भी शुरू हो गयी है. आरपीएफ थाना क्षेत्राधीन दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर इसका प्रमाण देखने को मिला.

जयनगर से सुबह 7.35 बजे जैसे ही 55514 सवारी गाड़ी खुली, कुछ उपद्रवी सवार हो गये. लगातार चेन खींचने लगे.ट्रेन में सवार यात्री कुछ देर तक तो सहन करते रहे, लेकिन जब वे लोग इससे बाज नहीं आये तो उनका विरोध शुरू कर दिया. वैक्यूम खोलने से यात्री इतने नाराज हो गये कि सभी को खदेड़ दिया.

इसको लेकर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सबसे सुखद पहलू यह रहा कि विरोध करने वालों में अधिकांश युवा थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेन पुलिंग का प्रतिकार करनेवाले यह कह रहे थे कि बदमाशी तुम लोग करो और बदनामी हमलोग झेलें. अब यह नहीं चलेगा. उल्लेखनीय है कि यत्र-तत्र चेन खींच ट्रेन रोक दिये जाने से जहां ट्रेनों के ससमय परिचालन में व्यवधान आता है, वहीं रेलवे को राजस्व की क्षति भी झेलनी पड़ती है.

जागृति को चलाया अभियान
चेन खींचनेवालों में छात्र युवा की संलिप्तता अधिक देखते हुए श्री प्रकाश ने कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में कार्यशाला कर जागरूक करने का भी प्रयास किया. इस केस में होने वाली सजा के साथ ही गिरफ्तार यात्री के संबंध में संबंधित थाने को सूचना दिये जाने की भी चेतावनी दी. इसीका प्रतिफल हुआ कि समधिनिया हॉल्ट के रूप में जाना जाने वाले मगरपट्टी हॉल्ट पर यह विरोध सामने आया.
चिह्नित स्थलों पर बढ़ी सख्ती
आरपीएफ ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर 10 मई से चेन पुलिंग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. चिह्नित स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने ट्रेनों में स्कॉट पार्टी को चौकसी बढ़ाने के साथ ही सादे लिबास में भी बल को तैनात कर दिया. ताबड़-तोड़ गिरफ्तारी शुरू कर दी.
चिह्नित स्थल : लहेरियासराय
राजनगर
खजौली
मगरपट्टी हॉल्ट
अब तक हुई गिरफ्तारी
मई- 77
जून – 51
जुलाई- 50
अगस्त – 38

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें