सदर : न्यायालय के आदेश पर कंसी पंचायत की मुखिया पद का मंगलवार को फिर से निर्णय होगा. प्रखंड के ई-किसान भवन में मतों की गिनती का मिलान किया जायेगा. इसमें पहले की मतगणना केंद्र स्थित हॉल से टेबुल वाइज प्राप्त मतों का मिलान कर फॉर्म 20 एवं 21 को तैयार कराया जायेगा.
जिला पदाधिकारी के आदेश पर बूथ संख्या 8 को भी मतों को कुल मत में जोड़ा जायेगा. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह खुद इसका मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को मुख्यालय परिसर में विधि व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा. इसके लिए नगर आयुक्त एनके सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं डीसीएलआर प्रियरंजन दास को वरीय प्रभारी बनाया गया है. इधर विधि व्यवस्था के लिए एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह एवं डीएसपी दिलनवाज अहमद उपस्थित रहेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सदर बीडीओ गंगासागर सिंह को बनाया गया है.
इनकी मदद के लिए जिला स्थापना के पदाधिकारी एवं बहादुरपुर के जेएसएस मौजूद रहेंगे. सदर थाना के मुख्य सड़क से ई-किसान भवन तक पथ को चार भागों में बांटकर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. परिसर में बहादुरपुर के बीडीओ, मनरेगा भवन के निकट बीडीओ हायाघाट एवं थाना के निकट मुख्य पथ पर सीओ सदर स्पेशल फोर्स के साथ तैनात रहेंगे.