दरभंगा : खेल के समापन पर प्रतिकुलपति डॉ सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया. इसमें पुरूष वर्ग में बीआरबी कॉलेज विजेता एवं समस्तीपुर कॉलेज को उपविजेता घोषित किया गया. पुरूष तथा महिला वर्ग में 6-6 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया. खेल के दौरान बीआरबी कॉलेज के अंजनी कुमार ने अमन को 11-5 एवं 11-5 से तथा गौरव कुमार को 11-9 व 11-6 से पराजित किया.
चिंटू कुमार ने सत्यम को 14-12 एवं 11-6 से पराजित किया. समस्तीपुर कॉलेज के गौरव कुमार ही एक मात्र सफल खिलाड़ी रहे जिन्होंने गौतम कुमार को 11-7, 11-7 से हराया. बीआरबी कॉलेज ने समस्तीपुर कॉलेज को 3-1 से पराजित किया. महिला संभाव में पीजी अंग्रेजी विभाग की कीर्तिका ने समस्तीपुर की मुक्ता को 11-6, 11-6 से तथा समस्तीपुर महिला कॉलेज की सोनी कुमार ने मुक्ता कुमारी को 11-9 एवं 15-13 से हराया. एमआरएम कॉलेज की ज्योति कुमारी ने 11-6 तथा 11-6 से, गीतांजलि ने अपने ही कॉलेज की सौम्या को 11-4 व 11-7 से पराजित किया.