ट्रक पर रखी जा रही राहत सामग्री.
Advertisement
मदद बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पड़ाेसी िजले
ट्रक पर रखी जा रही राहत सामग्री. दरभंगा : बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पड़ोसी जिला के पीड़ितों की मदद के लिए यहां से राहत सामग्री भेजी गयी है. साथ ही सहयोग के लिए नाव आदि भी भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार डीएम डाॅ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर […]
दरभंगा : बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पड़ोसी जिला के पीड़ितों की मदद के लिए यहां से राहत सामग्री भेजी गयी है. साथ ही सहयोग के लिए नाव आदि भी भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार डीएम डाॅ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पड़ोसी जिलों के लिए गुरुवार को राहत सामग्री भेजी गयी. इसमें समस्तीपुर के लिए 20 नाव भेजने के साथ ही वैशाली जिले के लिए 1500 पॉलीथिन सीट भेजे जा रहे हैं.
वहीं बेगूसराय जिले में 10 हजार पैकेट सूखा राहत सामग्री भेजी जा रही है. उल्लेखनीय है कि बाढ़ प्रभावित इस जिले में फिलहाल बाढ़ की स्थिति सामान्य हुई है. वैसे जिला प्रशासन यहां की स्थिति पर नजर रख रही है. प्रशासनिक पदाधिकारी के अनुसार किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी है.
डीएम श्री सिंह ने बताया कि दूसरे जिलों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मदद के लिए राहत सामग्री चूड़ा-गुड़, मोमबत्ती, माचिस आदि भेजी गयी है. ट्रक पर सामग्री लाद कर शाम में ही भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी.
भेजे गये नाव व खाद्यान्न के पैकेट
चूड़ा-गुड़, मोमबत्ती व माचिस शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement