25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 अग्निपीड़ितों को नहीं मिला अनुदान

दरभंगा : बहेड़ी के ठाठोपुर पंचायत के रूपौलिया गांव के 95 अग्नि पीड़ित परिवार को अब तक गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान नहीं मिल पाया है. अनुदान नहीं मिलने से पीड़ित परिवार जैसे-तैसे रह रहे है. अनुदान को लेकर पीड़ित परिवार अंचल एवं समाहरणालय का चक्कर लगा चुके है. इस बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर […]

दरभंगा : बहेड़ी के ठाठोपुर पंचायत के रूपौलिया गांव के 95 अग्नि पीड़ित परिवार को अब तक गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान नहीं मिल पाया है. अनुदान नहीं मिलने से पीड़ित परिवार जैसे-तैसे रह रहे है. अनुदान को लेकर पीड़ित परिवार अंचल एवं समाहरणालय का चक्कर लगा चुके है. इस बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर तले 12 अगस्त को समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन भी किया गया है. धरना के दस दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.

जिला मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ठाठोपुर पंचायत का रूपौलिया गांव. गांव में अचानक 12 अप्रैल को भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने 95 घरों को अपने आगोश में ले लिया. लोगो बर्त्तन कपड़ा सहित कई आवश्यक समान जलकर राख हो गया. पांच लोगो का मवेशी भी झुलस गया था.स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को तीन हजार नकद और तीन हजार खाद्यान्न के लिए प्रति परिवार तुरंत सहायाता उपलब्ध कराया.
गृहक्षतिग्रस्त अनुदान और मवेशी की मृत्यु होने पर मिलने वाली लाभ से पीड़ित परिवार अब तक वंचित है. जबकी आपदा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 1976 दिनांक 26 मई 2015 के अनुसार अग्निकांड के पीड़ित परिवार को तीन हजार नगद, तीन हजार खाद्यान्न का और तीन हजार आठ सौ रुपये बर्त्तन और कपड़ा का दिया जाना है. इसके अलावा कच्चा मकान के क्षतिग्रस्त होने पर 95 हजार 100 रुपये प्रति मकान दिया जायेगा.
पीड़ित सावित्री देवी, रामविलास पासवान, शिवजी पासवान और मनोज मंडल ने बताया कि ग्रह क्षतिग्रस्त अनुदान नहीं मिलने से हम लोग जैसे तैसे रह रहे है. आवास के अभाव में जिंदगी नारकीय होता जा रहा है. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि अंचल और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण पीड़ित को लाभ मिलने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पीड़ित को लाभ नहीं मिलने पर दोबारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
इधर, एसडीओ डाॅ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बहेड़ी सीओ द्वारा 95 पीड़ित परिवार की सूची भेजी गयी है. जिसमें झोपड़ी मकान का लाभ देने की बात कही गयी है. जब कि पीड़ित परिवार कच्चा मकान का क्षतिग्रस्त अनुदान देने की मांग हो रही है. सीओ वर्त्तमान में अवकाश पर है.
उनके लौटते ही जांच करा कर पीड़ित को तुरंत लाभ दिया जायेगा.
ठाठोपुर पंचायत के रूपौलिया गांव में 12 अप्रैल को लगी थी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें