25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने रद्द किया नौ बसों का परमिट, समयसारिणी तय

दरभंगा : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सभा कक्ष में प्राधिकार के अध्यक्ष सह आयुक्त आरके खंडेलवाल की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सात बसों को जो कादिराबाद बस स्टैंड से कुशेश्वरस्थान मार्ग चलती हैं. कादिराबाद बस स्टैंड से लोकहा मार्ग चलनेवाली चार बसें एवं हरलाखी […]

दरभंगा : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सभा कक्ष में प्राधिकार के अध्यक्ष सह आयुक्त आरके खंडेलवाल की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सात बसों को जो कादिराबाद बस स्टैंड से कुशेश्वरस्थान मार्ग चलती हैं. कादिराबाद बस स्टैंड से लोकहा मार्ग चलनेवाली चार बसें एवं हरलाखी मार्ग पर चल रही एक बस के समय को स्थायी कर दिया गया.

जुलाई माह में लिए गये निर्णय के बारे में बताया गया कि ऑटो के 49, मैक्सी के 80, मालवाहक के 152 एवं ट्रेक्टर-टेलर के 23 निर्गत परमिटों को संपुष्टि प्रदान की गई. बैठक में नौ वाहन स्वामियों की परमिट को रद्द कर दिया गया. इनमें परमिटधारी राजीव कुमार रंजन की सिमरिया से आशापुर, सुनील कुमार सिंह सिमरिया घाट से आशापुर, मुकुंद कुमार की आशापुर से सिमरिया, रिंकू कुमार झा द्वारा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के वाहनों को दरभंगा से बेनीपुर, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सुपौल से बांकीपुर बस पड़ाव पटना,
रिंकू कुमार झा द्वारा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के राजकुमार गंज से बेनीपुर, रंजू धारी सिंह की दरभंगा से कुशेश्वरस्थान, प्रशांत कुमार सिंह की दरभंगा कुशेश्वरस्थान, शशि शेखर कुमार की दरभंगा से लौकहा मार्ग पर चलनेवाली बसों की परमिट रद्द कर दी गयी. बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार उपनिदेशक केदारनाथ, सदस्य बलदेव राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें