शिमला मिर्च के बीच रखी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी के संग आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश .
Advertisement
सब्जी के बंडल में शराब लाते पति-पत्नी गिरफ्तार
शिमला मिर्च के बीच रखी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी के संग आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश . दरभंगा : तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत इन दिनों रेलवे ने शराब के कारोबारी चरितार्थ कर रहे हैं. एक रास्ते पर पुलिस नजर गड़ाती है तो कारोबारी दूसरी राह ढूंढ़ लेते हैं. हालांकि आरपीएफ भी पूरी तरह […]
दरभंगा : तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत इन दिनों रेलवे ने शराब के कारोबारी चरितार्थ कर रहे हैं. एक रास्ते पर पुलिस नजर गड़ाती है तो कारोबारी दूसरी राह ढूंढ़ लेते हैं. हालांकि आरपीएफ भी पूरी तरह चौकन्नी है. इसीका परिणाम रहा कि सब्जी के बंडल में छिपाकर लायी जा रही शराब को आरपीएफ ने जब्त कर लिया. वहीं सब्जी का कारोबार करने वाले दंपती को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्त मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव निवासी स्व मो इसाक का पुत्र मो इलियास तथा इसकी पत्नी मदीना खातुन बतायी जाती है.
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को सब्जी कारोबारियों द्वारा शराब की अवैध आपूर्ति की जाने की गुप्त सूचना मिली थी. गत रात उन्हें पक्की सूचना मिली कि सियालदह से आनेवाली 13185 गंगासागर एक्सप्रेस से आ रहे सब्जी के बंडल में शराब लायी जा रही है.
उन्होंने रात में ही विशेष टीम गठित कर तैनात कर दिया. बुधवार की सुबह जैसे ही ट्रेन सकरी जंकशन पहुंची, गार्ड बोगी से दूसरे नंबर पर लगी साधारण श्रेणी के कोच से सब्जी के बंडल उतारे जाने लगे. तुरंत बंडलों को पुलिस बल ने तत्काल कब्जे में ले लिया. चार बंडल सब्जी लेकर ये दंपती सियालदह से यहां पहुंचे थे. बंडल की जांच की गयी तो शिमला मिर्च के बीच रॉयल स्टेग ब्रांड की दो बोतल शराब उसमें से बरामद हुई. शराब को जब्त करते हुए दंपती को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद जब्त शराब व गिरफ्तार दंपती को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
शराब बंदी के बाद बढ़ी सख्ती को देखते हुए अवैध रूप से इसकी आपूर्ति के लिए रेलवे को जरिया बना लिया गया है. यही वजह है कि लगातार रेलवे से शराब बरामद हो रहे हैं. तीन दिन पूर्व सात अगस्त को जंकशन पर नई दिल्ली से आनेवाली स्वतंत्रता सेनानी से 60 बोतल शराब के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई थी.
आरपीएफ ने सकरी जंकशन पर दबोचा
पश्चिम बंगाल से लेकर आये थे शराब की बोतलें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement