डबल इंजीनियर मर्डर केस
Advertisement
गवाह का संतोष-मुकेश को पहचाने से इनकार
डबल इंजीनियर मर्डर केस संतोष झा, मुकेश पाठक व अन्य आरोिपतों को कोर्ट में पेशी के लिएले जाती पुलिस दरभंगा : दोहरे इंजीनियर मर्डर केस में पुलिस को बड़ा झटका लगा है. मामले का स्पीडी ट्रायल चल रहा है. अभी गवाही शुरू हुई है. बताते हैं कि मंगलवार को एक गवाह ने संतोष झा व […]
संतोष झा, मुकेश पाठक व अन्य आरोिपतों को कोर्ट में पेशी के लिएले जाती पुलिस
दरभंगा : दोहरे इंजीनियर मर्डर केस में पुलिस को बड़ा झटका लगा है. मामले का स्पीडी ट्रायल चल रहा है. अभी गवाही शुरू हुई है. बताते हैं कि मंगलवार को एक गवाह ने संतोष झा व मुकेश पाठक को पहचानने से इनकार कर दिया.
2015 में दिसंबर महीने की 26 तारीख को बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं को सरेआम गोलियों से भून दिया था.बताया गया कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. पुलिसिया जांच में संतोष झा गैंग के गुर्गो की ओर से वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी.
बहेड़ी की तत्कालीन प्रमुख सह संतोष की बहन मुन्नी देवी के साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. संतोष पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में था. अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया था. मुख्य अभियुक्त मुकेश पाठक गिरफ्त से बाहर था. एसआइटी ने उसे झारखंड
गवाह का संतोष
के रामगढ़ में ट्रेन से गिरफ्तार किया.
आज भी होगी गवाही
कांड को लेकर कोर्ट की गंभीरता सामने आयी. स्पीडी ट्रायल में केस की सुनवाई चल रही है. इसमें किसी तरह का व्यवधान न आवे इसके लिए भागलपुर जेल में बंद संतोष झा को दरभंगा मंडल कारा बुलवा लिया गया. गवाही शुरू हुई, लेकिन गवाहों के मुकरने से पुलिस की परेशानी फिर से बढ़ गयी है. तीन अगस्त को भी इसमें गवाही के लिए सभी अभियुक्तों की पेशी होगी.
कोर्ट में चल रहा है मामले का स्पीडी ट्रायल
पुलिस के लिए झटका माना जा रहा है गवाह का पहचानने से इनकार करना
पिछले साल दिसंबर में हुई थी निर्माण कंपनी के इंजीनियरों की हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement