दरभंगा : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी एक 15 वर्षीया छात्रा को मनचलों ने किया जख्मी कर दिया. मामला सोमवार के दिन 9.30 बजे की बतायी गयी है. जब पीड़िता अपने स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय रामकृष्णपुर गंज मिडिल स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में पीड़िता के गांव के ही आरोपित ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी. पीड़िता आठवीं वर्ग की छात्रा है.
पीड़िता के भाई ने बताया सोमवार को स्कूल जाने के क्रम में भुनेश्वर शाह के पुत्र प्रदीप कुमार रोज स्कूल जाने के क्रम में उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था एवं भद्दी भद्दी गाली देता था. सोमवार को स्कूल जाने के क्रम में आरोपी प्रदीप कुमार उसके साथ दुष्कर्म करने प्रयास किया. शोर मचाते हुए वहां से घर की ओर भागी. घर आकर उसने सारी बातें बतायी. जब वह उससे पूछने गया तो उसके साथ भी आरोपी ने मारपीट की. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया जहां से उसे तुरंत डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.