दरभंगा : रंगदारी का पैसा नहीं देने पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज अभंडा में दो भाइयों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. दोनों को डीएमसीएच में भरती कराया गया. घटना 30 जुलाई की रात की बतायी जाती है. दोनों भाई प्रदीप पासवान व जगदीप पासवान बाकरगंज निवासी महेश पासवान के पुत्र हैं. एक के सिर व दूसरे के बांये कान के पास व सिर पर चाकू से वार किया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्रदीप का कहना है कि घटना से पांच दिन पूर्व उसी मोहल्ले के रामविलास पासवान के पुत्र मनीष पासवान ने उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. घटना की रात वह सब्जी लेने बाइक से जा रहा था. मोहल्ले के चौक के पास मनीष उसकी गाड़ी रोककर पैसे की मांग करने लगा. नहीं देने पर उसकी बाइक की चाबी छीनने का प्रयास किया. इस दौरान उसकी गाड़ी गिर गयी. आक्रोशित मनीष ने उसके कान के पास व सिर पर चाकू से वार कर दिया. घायल अवस्था में हल्ला करने पर उसका भाई जगदीप भी वहां पहुंच गया.
उसके पहुंचते ही मनीष के साथ मौजूद सुबोध पासवान, विकास पासवान सहित आधा दर्जन युवकों ने उस पर भी हमला बोल दिया. उसके सिर पर चाकू मारने से वह भी घायल हो गया. प्रदीप का कहना है कि उसकी जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिये. जगदीप का कहना है कि उसकी चांदी की चेन भी छीन ली गयी. दोनों ने बताया कि हमलावर नशापान के आदी हैं. नशा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. जख्मी का बयान बेता ओपी में दर्ज नहीं हो पाया था.