23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटावस्थल की मरम्मत में कोताही

दरभंगा : शीशो पश्चिमी के राजघाट पुल के निकट नदी के सुरक्षा बांध के कटावस्थल पर फ्लड फायटिंग मद से कराये जा रहे मिट्टी भराई का काम मानक के अनुरुप नहीं किया जा रहा है. नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ रहा है. जलस्तर में एक फीट की बढ़ोतरी होने पर पानी कटावस्थल पार […]

दरभंगा : शीशो पश्चिमी के राजघाट पुल के निकट नदी के सुरक्षा बांध के कटावस्थल पर फ्लड फायटिंग मद से कराये जा रहे मिट्टी भराई का काम मानक के अनुरुप नहीं किया जा रहा है. नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ रहा है. जलस्तर में एक फीट की बढ़ोतरी होने पर पानी कटावस्थल पार करने की संभावना है.

कटावस्थल के 15 फीट गहराई में एक-तिहाई भी मिट्टी नहीं भराया जा सका है. मब्बी ओपी के शीशो पश्चिमी में बागमती नदी पर बने पुल के निकट पश्चिमी सुरक्षा बांध के करीब 50 फीट की दूरी में कटाव हो गया था. प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी इस खबर पर विभाग ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए बांध के कटावस्थल पर मिट्टी भराई का काम तीन दिनों से शुरू किया. कटावस्थल पर प्लास्टिक के बोरे में मिट्टी भरकर स्टेप बनाकर रखा गया है. रविववार को कटावस्थल पर 15 फीट की गहराई में महज एक-तिहाई मिट्टी भराई नजर आ रही थी.

कटावस्थल पर एक भी पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. एक कर्मचारी से पूछने पर अपने को मुंशी बताते हुए कहा कि इतने पर ही इसे बंद कर दिया जायेगा. स्थानीय मुखिया शमशे आलम खां ने कहा कि यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. काम की खानापूरी कर लूटखसोट किया जा रहा है. आम जनता इस कार्य को पूरा नहीं कराने पर आक्रोशित है. पंसस नेहाल अहमद खां ने कहा कि इसे तटबंध की ऊंचाई तक कराना आवश्यक है. इधर, राजद नेता ओमप्रकाश खेड़िया ने कहा कि विभाग को मानक के अनुसार काम कराना चाहिये. कटावस्थल पर पूरी गहराई है. मिट्टी का कार्य कराना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें