23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांगों को ले िशक्षकों ने िदया धरना

दरभंगा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने सेवाशर्त्त नियमावली को अविलंब अधिसूचित, स्वैच्छिक स्थानांतरण, ससमय वेतन भुगतान आदि मांगों को ले आवाज बुलंद किया. शिक्षक नेताओं का कहना था कि […]

दरभंगा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने सेवाशर्त्त नियमावली को अविलंब अधिसूचित, स्वैच्छिक स्थानांतरण, ससमय वेतन भुगतान आदि मांगों को ले आवाज बुलंद किया. शिक्षक नेताओं का कहना था कि सरकार समान काम का समान वेतन नहीं देकर बहुतायत शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. जिलाध्यक्ष शंभुयादव ने शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान नहीं होने से भूखमरी को मजबूर करने के सरकार की मंशा को उजागर किया.

उन्होंने 01 अगस्त को विधानसभा घेराव में अधिकाधिक शिक्षकों को शामिल होने की अपील की. शिक्षक नेताओं ने सेवाशर्त्त का निर्धारण, जिला संवर्ग में शामिल, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे, भविष्य निधि अर्जित अवकाश, पेंशन व ग्रुप बीमा योजना प्रत्येक माह को पहली तारीख को वेतन भुगतान, स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति, प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद सृजन, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने सहित

11 सूत्री मांगों केा रखा. वक्ताआं में मधुबनी के शिक्षक नूर आलम, कमलेश कुमार, जमील अहमद, जिलाध्यक्ष संजीव कामत, समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राय, मो कमालउद‍्दीन खां, सजीव चौपाल, हितेश पासवान, दिवाकर, रविशंकर चौधरी, रवींद्र ठाकुर, मुकेश यादव, ललित यादव, रामकुमार पासवान, चंद्रवीर कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें