डीपीएस के 49 बच्चे थे बस में सवार
Advertisement
प्रोफेसर ने स्कूली बस को किया अगवा, भीड़ ने पीटा
डीपीएस के 49 बच्चे थे बस में सवार कीचड़ पड़ जाने से शुरू हुआ विवाद चालक के शोर मचाने पर पकड़ा पीटकर किया पुलिस के हवाले महिला मवि में प्रोफेसर हैं भाष्कर दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार को बच्चों से भरी एक स्कूली बस को लेकर भागने का […]
कीचड़ पड़ जाने से शुरू हुआ विवाद
चालक के शोर मचाने पर पकड़ा
पीटकर किया पुलिस के हवाले
महिला मवि में प्रोफेसर हैं भाष्कर
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार को बच्चों से भरी एक स्कूली बस को लेकर भागने का प्रयास किया गया. हालांकि, कुछ दूर बढ़ने के बाद बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गयी. ड्राइवर के शोर करने पर लोगों ने बस लेकर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ उसकी पिटाई की व पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार व्यक्ति बेलादुल्लाह निवासी विनय झा का पुत्र भाष्कर झा उर्फ गंगेश हैं. भाष्कर नागेंद्र झा महिला मवि में वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर हैं.
बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बेला के पास भाष्कर ने बाइक से ओवरटेक कर बस को रोक लिया. चालक राजू पासवान के साथ गाली-गलौज कर उसे बस से उतार दिया. इसके बाद बस को लेकर चल दिया. 50 मीटर आगे जाकर बस एक दुकान से टकरा गयी. चालक के शोर करने पर लोगों ने भाष्कर को पकड़ कर पिटाई की. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में भाष्कर ने बस से कीचड़
बच्चों से भरी…
पड़ जाने की बात कही है. उसका कहना है कि चालक के गलत ड्राइविंग करने के कारण उसपर कीचड़ पड़ गया. कहने पर चालक ने बस नहीं रोकी. इसके बाद ओवरटेक कर बस को रोका. चालक से कीचड़ पड़ने के संबंध में पूछने पर बदतमीजी करने लगा. साथ ही जाम करने के लिए बस को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. इससे आक्रोशित होकर उन्होंने चालक को बस से उतार दिया. जाम नहीं लगे, इस कारण वे बस को साइड करने लगे. एसएसपी ने बताया कि भाष्कर नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के शिक्षक हैं. बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते हैं.
घटना शहर में चर्चा का विषय बनी रही. कई लोग बच्चों का अपहरण का प्रयास बता रहे थे. बस दरभंगा पब्लिक स्कूल की बतायी जाती है. बस चालक राजू पासवान के बयान पर विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement