दरभंगा : अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की एक योजना विश्व बैंक संपोषित शुरू किया गया है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रारंभिक विद्यालयों के अन्ट्रेंड टीचर ट्रेेंड किये जायेंगे. यह प्रशिक्षण प्रदेश के 66 प्रशिक्षण महाविद्यालयों में एकसाथ शु" किया जायेगा. यह प्रशिक्षण रेगूलर मोड एवं प्रखंड संसाधन केंद्र पर होनेवाले दूरस्थ शिक्षा के अलावा होगा. इसके लिए प्रत्येक डायट एवं बायट में 100 सीट की मान्यता दी गयी है. वर्त्तमान में 85 प्रतिशत सीटों पर नामंाकन होगा.
शेष 15 फीसदी सीटों को वर्ष 2012 से पूर्व नियोजित अन्ट्रेंड टीचर के लिए रखा गया है. जो शिक्षक किसी कारण से छूट गये हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. यह प्रशिक्षण डीएलएड कोर्स ओडीएल मोड का होगा. जिसकी प्रशिक्षण चर्या प्रत्येक शनिवार को डायट अथवा बायट में ही संचालित होगा. प्रशिक्षण का संचालन डायट के व्याख्याता करेंगे. फिलहाल इस प्रशिक्षण में साधन सेवियों की सेवा नहीं ली जायेगी.
प्रशिक्षण के लिए शिक्षक ऑन लाइन आवेदन करेंगे तथा इसकी प्रति का डीइओ से काउंटर साइन के उपरांत उनका डायट अथवा बायट में नामांकन होगा. डायट के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र झा बताते हैं कि उनके संस्थान में अबतक 74 सीटों पर नामांकन हो चुका है तथा यह विभागीय निर्देशानुसार 15 जुलाई तक होगा. इसके बाद अन्य सीटों के लिए बाद में प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने जताया कि इस माह के अंत तक अध्ययन का कार्य शुरू हो जायेगा.