19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में खुली जलापूर्ति की पोल

लापरवाही. नवनिर्मित जलापूर्ति योजना की जांच योजना पूरी होने का कार्यपालक अभियंता ने दिया था गलत शपथ पत्र कमेटी से कार्यपालक अभियंता ने मांगा एक महीने का समय दरभंगा : नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में गुरुवार को लक्ष्मीसागर स्थित शहरी जलापूर्ति को ले नवनिर्मित योजना का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे सदस्य योजना का […]

लापरवाही. नवनिर्मित जलापूर्ति योजना की जांच

योजना पूरी होने का कार्यपालक अभियंता ने दिया था गलत शपथ पत्र
कमेटी से कार्यपालक अभियंता ने मांगा एक महीने का समय
दरभंगा : नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में गुरुवार को लक्ष्मीसागर स्थित शहरी जलापूर्ति को ले नवनिर्मित योजना का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे सदस्य योजना का हश्र देख दंग रह गये. करीब दो माह पूर्व शहरी जलापूर्ति योजना के कार्य एजेंसी पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पांडेय ने डीएम एवं नगर आयुक्त को शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि फेज नंबर-1 में लक्ष्मीसागर एवं आरएस टैंक का काम पूरा हो गया है.
आज जांच टीम जब लक्ष्मीसागर में नवनिर्मित पानी टंकी के निकट पहुंचकर पंप हाउस को चलवाया तो वार्ड नंबर 14, 15 एवं 16 की सड़कें लीकेज पानी से भरने लगा. दो दर्जन से अधिक जगहों पर भूमिगत पाइप से पानी का लीकेज हो रहा था. इन तीनों वार्डों की सड़कों पर जब आधे घंटे में ही जल जमाव होने लगा तो जांच टीम ने पंप को बंद करवा दिया. वार्ड नंबर 17 (गांधीनगर कटरहिया) में अब तक जलापूर्ति से कनेक्शन भी नहीं किया गया है.
जबकि शपथ पत्र में उन्होंने उस वार्ड में भी काम पूरा होने की बात कही है. जगह-जगह पानी लीकेज होने की स्थिति देख जब कमेटीके सदस्यों ने कार्यपालक अभियंता से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि कार्य एजेंसी मेसर्स किर्लोस्कर एंड ब्रदर्स ने जो उन्हें कार्य पूरा होने की रिपोर्ट दी थी, उसी आधार पर उन्होंने अधिकारियों एवं जांच टीम को जानकारी दी थी.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने फेज 1 के लक्ष्मीसागर जलापूर्ति योजना को चालू करने के लिए एक महीने का समय और देने का अनुरोध कमेटीसे किया. कमेटीके अध्यक्ष नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि कार्य एजेंसी एवं योजना के अभिकर्ता की गलत बयानी से ऐसा प्रतीत होता है कि शीघ्र ही शहरी जलापूर्ति योजना के चालू होने की उम्मीद नहीं दिखती.
निरीक्षण में नगर विधायक के अलावा मेयर गौड़ी पासवान, पार्षद प्रदीप गुप्ता, सुचित्रा रानी, सुशीला देवी, पत्रकार नवीन सिन्हा एवं अविनाश कुमार थे. कमेटी15 जुलाई को लहेरियासराय स्थित आरएस टैंक के निकट की जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करेगा. यह जानकारी विधायक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें