23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपुर में सूखे 125 चापाकल, मचा हाहाकार

बेनीपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में दो-तीन दिनों के अन्दर सैकड़ों चापाकल के सूख जाने से भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है. प्रखंड के शिवराम गांव मंे सर्वाधिक चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. इस कारण गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा गया है. ग्रामीणों के अनुसार यहां 125 चापाकल […]

बेनीपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में दो-तीन दिनों के अन्दर सैकड़ों चापाकल के सूख जाने से भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है. प्रखंड के शिवराम गांव मंे सर्वाधिक चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. इस कारण गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा गया है. ग्रामीणों के अनुसार यहां 125 चापाकल सूख गये हंै.

लोगांे को पानी के लिए दूर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण दयानन्द राय, राजेश राय, रंधीर कुमार, गया प्रसाद झा आदि ने कहा कि वैसे तो पूरे गांव के चापाकल से पानी आना कम गया है, पर वार्ड 14-15 के कमल नाथ झा, बाबू साहब राय, परमान्द झा, नरेश झा, गोनू झा सहित एक सौ से अधिक परिवार के लोगांे का चापाकल पूरी तरह सूख गया है. 83 विर्षय दया नन्द राय, 80 वर्षीय सत्यनारायण झा कहते हैं कि

आज तक गांव में इस तरह का पानी का अकाल नहीं पड़ा था. हमने जीवन में कभी नहीं देखा. इस गांव की करीब दो हजार अबादी का सहारा मोटे पाईप वाला सरकारी चापाकल बना हुआ है, जहां दिनभर लोगों की कतार लगी रहती है. इस को लेकर पंचायत के मुखिया विश्वनाथ भगत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष झा आदि ने भीषण जल संकट को देखते हुए वीडीओ प्रदीप कुमार झा से मिलकर उक्त वार्ड के लोगों के लिए पेयजल की समस्या दूर करने की मांग की है.

जलस्तर 30-35 फीट नीचे खिसका
बलनी, पोहद्दी, अमैठी आदि गांव के कुछ भागों में भी चापाकल सूखने लगा है. इतना ही नहीं कृषि क ार्य के लिए लगाए गए बोडिंग भी पानी छोड़ने लगा है. इस कारण धान की रोपनी का काम भी बाधित होने लगा है. व्याप्त जल संकट के संबन्ध में पूछने पर पीएचइडी के जेई केके मिश्र कहते हैं कि अचानक 30-35 फीट पानी का स्तर नीचे खिसक जाने के कारण यह संकट हो गया है.
श्री मिश्र ने बताया कि आज बलनी गांव के दुखीराम पंडित नूरे आलम के बंद चापाकल के जलस्तर मापा गया है तो क्र मश: 30 एवं35 फीट जलस्तर कम पाया गया है. शिवराम गांव की जांच अभी बांकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें