दरभंगा : उम्मीद व आवश्यकता से कम बारिश के देखते हुए राज्य सरकार किसानों को डीजल अनुदान देने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये समीक्षा के दौरान इसके संकेत दिये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के संबंध में पूर्व में 22 जून को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में में दिये निर्देश के आलोक मे पुन: वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में समीक्षात्मक बैठक की गयी.
इसमें सर्वप्रथम वर्षापात की स्थिति की समीक्षा की गयी. पाया गया कि पूरे राज्य में औसत से कम वर्षा अबतक हो पायी है. कुछ जिलों को छोड़कर शेष जिलों में धान की बोआई प्रभावित हुई है. कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए सीएम ने डीजल सब्सिडी की योजना को लाने का संकेत दिया. ग्रामीण इलाकों में बिजली की लगातार आपूर्त्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाढ़ से प्रभावित रहनेवाले इस जिला में इससे संभावित बाढ़ के खतरे से निबटने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी डीएम डाॅ चन्द्रशेखर सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में दी. जिले के आठ प्रखंडों के 68 पंचायत पूर्ण रूप से एवं 37 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित होते हैं. कुल 517 गांव के 11 लाख 907 जनसंख्या प्रभावित होती है.
पॉलीथिन शीट, नाव, टेन्ट की पर्याप्त मात्रा होने की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को स्वयं तटबंधो एवं शरण स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. संचार योजना को सुदृढ़ बनाते हुए आकस्मिक फसल योजना का आकलन करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग को धान आच्छादन वाले क्षेत्रों के आकड़ों का संग्रहण करने के लिए बेहतर तकनीक का प्रयोग करने को कहा गया. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को एक सप्ताह के अंदर जिलों में आपदा प्रबंधन की बैठक कर स्थिति का आकलन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देने का निर्देश दिया.
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी, आपदा प्रबंधन प्रभारी रवींद्र कुमार दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.